धर्मेंद्र यादव,निवाड़ी। गरीब दंपत्ति के पास एंबुलेंस का किराया नहीं होने पर मृत बच्चे को बीच रास्ते में छोड़कर भागने का मामला सामने आया है. रात्रि में गस्त कर रहे पृथ्वीपुर एसडीओपी ने फिर दरियादिली दिखाई. पूरा मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां रात्रि के 2 बजे राजाराम कुशवाहा अपनी पत्नी और मृत बच्चे को गोद में लिए पैदल अपने गांव मनेथा जा रहा था. रात में गस्त कर रहे पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल ने देखा की एक महिला सुनसान सड़क पर बैठी हुई है.

खूबसूरती के जाल में फंसे अमीरजादे: बिजनेसमैन से फिजिकल होने के बाद रेप के आरोप में फंसाती हैं हसीनाएं, ब्लैकमेल कर मांगे 15 लाख, इधर कॉलेज से छात्र का हुआ अपहरण

एसडीओपी ने गाड़ी रुकवाई और महिला से पूछा कि आप इतनी रात्रि में पैदल कहा जा रहे है. महिला ने बताया कि 4 दिन पूर्व उसने एक नवजात शिशु को जन्म दिया था. जिसका इलाज झांसी में चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जेब में सिर्फ 1050 होने के कारण प्राइवेट एंबुलेंस उनसे 1000 लेकर पृथ्वीपुर छोड़कर चली गई. पैसे नहीं होने के कारण उनको आगे का सफर पैदल ही करना पड़ रहा है.

IAS पर चला सरकार का डंडा: ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर ट्वीट करने वाले नियाज खान को नोटिस जारी, 7 दिन में मांगा जवाब

महिला की बात सुनकर एसडीओपी संतोष पटेल ने दरियादिली दिखाई. उन्होंने तुरंत अपनी सरकारी गाड़ी को एंबुलेंस बनाकर उस दंपति को उसके गांव तक पहुंचाया और आर्थिक मदद भी की. अपने घर पहुंचकर उस दंपत्ति का एक ओर उसके नवजात बच्चे की मौत पर मन दुखी था, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस के लिए दुआएं थी. जो इतनी रात्रि में उनके लिए फ़रिश्ते बन कर आई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus