प्रतीक मिश्रा,गरियाबंद. विधानसभा बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र से लगे दर्जनों गांवों में बसे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बेहतर इलाज के लिए संघर्ष कर रहे इन क्षेत्रवासियों को, अस्पताल तक पहुंचने तक की सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है. मामला सुपेबेड़ा का है, जहां किडनी की बीमारी से परेशान एक मरीज की मौत के बात स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है. साथ ही अलावा अमलीपदर में उरमाल, झाखरपारा जैसे ग्रामीण इलाकों में बने अस्पतालों की स्थिति भी बेहद खराब है. यहां अस्पताल तो है लेकिन मरीजों को देखने के लिए न तो स्टाफ है, न डॉक्टर और ना ही नर्स हैं, अस्पताल में स्टॉफ नहीं होने के कारण मजबूर मरीज को इलाज के लिए दूर का सफर करना पड़ रहा है.
समय पर नहीं मिल पा रही आपातकालीन सुविधाएं
स्वास्थ्य सुविधाएं से वंचित इन क्षेत्रवासियों को शासन के द्वारा दी जाने वाली आपातकालीन सुविधाएं, 102 और 108 के परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताएं कि इन सुविधाओं के लिए फोन लगाने के बाद कई घंटों तक नहीं पहुंच पाते है, जिसकी व्यवस्था रही तो निजी वाहन से ले गया, नहीं तो दर्द से कराहता मरीज कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है.
कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा सरकार पर लगाए आरोप
कांग्रेस नेताओं के द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने के आरोप भाजपा सरकार पर लगाते हुए कहे कि सरकार के द्वारा इस क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है. वहीं इन कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि क्षेत्र की बदत्तर स्वास्थ्य सुविधाओं को लिए शासन व प्रशासन को कई दफा सचेत किया गया. मगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए ध्यान नहीं दिया गया. जिससे जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने कहा कि बड़े नेताओं के घोषणा के बाद भी नहीं सुधरें हालात
जहां एक ओर प्रदेश सरकार बेहतर कार्यो के लिए दावा कर रही है, वहीं गरियाबंद जिले की बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र इन ग्रामीणों लोगों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं ने स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सीय सुविधा दिलाने का वादा किए थे. जो अभी तक पूरा नहीं किया जा सका. वहीं इस बात को लेकर दर्जनों गांव के ग्रामीणों में आक्रोश है. वहीं चुनावी साल होने के कारण कांग्रसे के नेताओं के द्वारा मुद्दे को तूल देने की कोशिश की जा रही है.