US Presidential Medal of Freedom: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में ओपन सोसायटी फाउंडेशन के संस्थापक खरबपति जाॅर्ज सोरोस (George Soros) को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. बाइडेन के आखिरी समय पर लिए जा रहे फैसले को लेकर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है. जॉर्ज सोरोस को नागरिक सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम (Presidential Medal of Freedom) से सम्मान दिए जाने के फैसले पर बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) ने सवाल उठाए है. डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के करीबी मस्क ने जॉर्ज सोरोस पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि मेरे विचार से जॉर्ज सोरोस मूल रूप से मानवता से ही नफरत करते हैं. वो ऐसी चीजें कर रहे हैं जो सभ्यता के ताने-बाने को नष्ट कर रहे हैं. 

Whatsapp New Update: अब व्हाट्सएप में मिलेगा बिल्ट-इन डॉक्यूमेंट स्कैनर, जानें कैसे करें इस्तेमाल…

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन अपने कार्यकाल के आखिरी वक्त में चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं. पहले उन्होंने अपने बेटे हंटर समेत दूसरे कैदियों को माफ कर दिया. अब उन्होंने जॉर्ज सोरोस समेत 19 लोगों को अमेरिका के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. दुनिया भर के सरकारों को हिलाने वाले, बेशुमार दौलत तथा कई एनजीओं पर दबदबा रखने वाले खरबपति जाॅर्ज सोरोस को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है.

अगले एक हफ्ते ठंड से ठिठुरेगा उत्तर भारत! बारिश से इन इलाकों में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें देशभर के मौसम का हाल

जॉर्ज सोरोस पर कई देशों की सरकार गिराने और कई बड़े बैकों को तबाह करने का आरोप है. दरअसल जार्ज सोरोस भारत के लिए नए नहीं है. हाल हीं में बीजेपी ने नेता प्रतिपक्षा राहुल गांधी पर जार्ज सोरोस से मिली भगत का आरोप लगाया था. बीजेपी का आरोप था कि इस फोरम में भारत विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन की बातें होती हैं. बीजेपी का कहना है कि इस फोरम की फंडिंग जॉर्ज सोरोस के फाउंडेशन से हो रही है. हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी के इस आरोप को नकार दिया था.

चीन की नई चाल: ब्रम्हपुत्र नदी पर बना रहा बड़ा डैम, भारत ने जताया ऐतराज तो कही ये बात

वहीं सोरोस की भी भारत के प्रति भी कोई नेक राय नहीं रही है. साल 2023 में जॉर्ज सोरोस ने म्यूनिख में हुए रक्षा सम्मेलन में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक नहीं हैं. इसके अलावा भी सोरोस ने पीएम मोदी को लेकर कई तीखी टिप्पणियां भी की थी. 

PM मोदी आज ‘नमो भारत कॉरिडोर’ के नए फेज का करेंगे उद्घाटन, अब सिर्फ 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ तक का सफर

देश का सर्वोच्च सम्मान को देते हुए राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, “प्रेसीडेंट के रूप में आखिरी बार मुझे हमारे देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, मेडल ऑफ फ्रीडम को असाधारण, वास्तव में असाधारण लोगों के एक समूह को प्रदान करने का सम्मान मिला है, जिन्होंने अमेरिका की संस्कृति और उद्देश्य को आकार देने के लिए अपना पवित्र प्रयास किया.”

BMC चुनाव में उद्धव काे पटखनी देंगे एकनाथ! महाराष्ट्र में ढह जाएगा ठाकरे का किला, शिंदे ने बनाया ये प्लान

बाइडेन ने आगे कहा कि आप सेवा करने के आह्वान पर खुद को समर्पित कर देते हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरणा देते हैं. जब अमेरिकी मूल्यों पर हमला होता है, जैसा कि उन पर होता रहा है तब आप उसकी सुरक्षा करते हैं.  94 वर्षीय जॉर्ज सोरोस के लिए इस सम्मान को लेने उनके बेटे एलेक्स सोरोस कार्यक्रम में उपस्थित थे.  

चीन में hMPV का कहर जारी: वायरस के बढ़ते प्रकोप पर भारत में भी अलर्ट, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

सम्मान से प्रसन्न जॉर्ज सोरोस ने एक बयान में कहा, “एक अप्रवासी के रूप में जिसने अमेरिका में स्वतंत्रता और समृद्धि पाई, मैं इस सम्मान से बहुत अभिभूत हूं” उन्होंने कहा, “मैं इसे दुनिया भर के उन कई लोगों की ओर से स्वीकार करता हूं जिनके साथ ओपन सोसाइटी फाउंडेशन ने पिछले 40 वर्षों में साझा उद्देश्य बनाए हैं.”

जैनम मानस भवन में श्रीमद्भागवत कथा: तीसरे दिन रमेश भाई ओझा ने की भागवत के अर्थ की व्याख्या, प्रदेश ही नहीं देशभर से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सोरोस को सम्मानित करने पर रिपब्लिकन लीडरशिप ने भी बाइडेन पर निशाना साधा है. निक्की हेली ने कहा कि “हत्यारों की सजा कम करने और अपने बेटे की सजा माफ करने के बाद जॉर्ज सोरोस को राष्ट्रपति पद का पदक देना अमेरिका के चेहरे पर एक और तमाचा है. अभी नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में 16 दिन का समय बहुत लंबा है. वह आगे क्या करने वाले है?”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m