![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने हमास के बंधकों को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग को दोहराते हुए कहा कि हमास सभी बंधकों को तुरंत रिहा कर दे . रुबियो ने व्हाइट हाउस की एक पोस्ट का उल्लेख करते हुए कहा, ‘राष्ट्रपति एकदम स्पष्ट थे. हमास को अब सभी बंधकों को रिहा करना होगा!’ जानकारों का कहना है कि अमेरिका अब इस मामले में बहुत गंभीर है.
अलास्का प्लेन क्रैश: विमान में सवार सभी 10 शव बर्फ में दबे मिले, रहस्य बना प्लेन क्रैश
इससे पहले, इजरायल ने घोषणा की कि गाजा पट्टी में संघर्षविराम के तहत हमास की ओर से रिहा किए गए तीन इजरायली बंधक उनकी सेना को मिल गए हैं. जबकि इजरायल को भी दर्जनों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना है. हमास ने तीनों बंधकों को शनिवार को गाजा में रेड क्रॉस को सौंप दिया. रिहा हुए बंधकों को 16 महीने की जेल के बाद चिकित्सा के लिए ले जाया जाएगा और उनके परिवार से मिलाया जाएगा. हमास ने एली शरबी, ओहद बेन अमी और ओर लेवी को 7 अक्टूबर 2023 को किए गए हमले में बंधक बना लिया था.
हाईकोर्ट के रात में जज ने क्यों लगाई अदालत, इस IAS को मांगनी पड़ी माफी; जानिए क्या है पूरा मामला
183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा इजरायल
इजरायल रिहा किए गए 183 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में रेड क्रॉस देगा. सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने हमास के लड़ाके ने तीनों बंधकों को एक-एक करके माइक दिया और तीनों ने सार्वजनिक रूप से अपना बयान दिया. इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, “हम शनिवार को हुए चौंकाने वाले दृश्यों को स्वीकार नहीं करेंगे.” इसके बावजूद, बयान में कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई है. युद्ध विराम के इस चरण के दौरान मुक्त किये गए बंधकों को पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान देने की अनुमति दी गई है. 19 जनवरी को इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम शुरू होने के बाद से यह पांचवीं अदला-बदली है, जिसमें बंधकों को बदल दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक