Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई आतंकी हमले (26/11 Mumbai Terror Attacks) के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने के बाद 18 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। NIA की टीम अब उससे 17 साल पुराने मामले में पूछताछ कर रही है। उसे UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस बीच तहव्वुर राणा के अमेरिका द्वारा भारत को प्रत्यर्पण करने के दौरान तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में राणा के हाथों-पैरों में बेड़ियां, कमर में जंजीर बंधी हुई दिखाई दे रही है। इसके साथ ही अमेरिका मार्शल प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारी भी वहां मौजूद हैं।

पीरियड्स आने पर दलित छात्रा को क्लास से बाहर निकाला: 5 दिन क्‍लासरूम के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर दी परीक्षा, वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल सस्पेंड

18 दिन की कस्टडी मिलने के बाद तहव्वुर को एनआईए हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर बने सेल में रखा गया है। इस कमरे के ठीक ऊपर तीसरे फ्लोर पर बने इंटोरेगेशन रूम में पूछताछ होगी। पूछताछ करने वाली टीम का नेतृत्व डीआईजी जया रॉय करेंगे। राणा को अमेरिका से भारत लाने में रॉय की बड़ी भूमिका रही है। इस पूछताछ की डेली रिपोर्ट मेंबर्स को भेजी जाएगी।

‘टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दूंगी…’, ट्रेन के AC कोच में सफर कर रही थी बुर्के वाली महिला, TTE ने टिकट मांगा तो गाली-गलौज करते हुए देने लगी धमकी, देखें वीडियो

सेल में जमीन पर ही तहव्वुर के लिए बिस्तर लगाया गया है और भीतर ही बाथरूम की व्यवस्था है। यह सेल 14/14 की है। राणा को सेल के भीतर ही खाना और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा। इस सेल में मल्टीपल लेयर डिजिटल सिक्योरिटी है, जहां 24 घंटे गार्ड पहरा देंगे। सेल के भीतर एनआईए के टॉप 12 अधिकारियों को ही प्रवेश करने की मंजूरी दी गई है।

‘लता मंगेशकर का परिवार लुटेरों का गिरोह…’, कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने आखिर क्यों कहा ऐसा? जानें क्या है पूरा मामला

पीयूष सचदेवा लड़ेंगे तहव्वुर राणा की पैरवी की

पटियाला हाउस कोर्ट में पीयूष सचदेवा ने तहव्वुर राणा की पैरवी की। दिल्ली लीगल सेल ने तहव्वुर राणा को वकील उपलब्ध कराया। कोर्ट के फैसले के बाद पीयूष सचदेवा ने कहा कि अदालत ने 18 दिनों की हिरासत दी है। NIA को और समय चाहिए तो आवेदन करे। दरअसल, तहव्वुर राणा को फांसी देने की मांग की जा रही है। उसे फांसी से बचाने के लिए वकील पीयूष सचदेवा उसका केस लड़ेंगे।

किराए का विमान, 40 घंटे की उड़ान… तहव्वुर राणा को इस खास प्लेन से भारत लाने में खर्च हुए 4 करोड़ रुपये! पिछले 48 घंटे के दौरान क्या-क्या हुआ? जानें सबकुछ

NIA की तरफ से कोर्ट में पेश दलील

  • मुंबई हमले की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ करना बहुत जरूरी है। आतंकी हमलों को अंजाम देने में राणा की भूमिका की भी जांच करेंगे।
  • मुंबई हमले के दूसरे आरोपी डेविड कोलमैन हेडली ने भारत आने से पहले तहव्वुर राणा के साथ पूरे ऑपरेशन पर चर्चा की थी।
  • हमले के दौरान चुनौतियों का अनुमान लगाते हुए हेडली ने राणा को एक ईमेल भेजा था, जिसमें उसने अपने सामान और संपत्तियों का ब्योरा दिया था।
  • हेडली ने राणा को साजिश में इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान के शामिल होने की भी जानकारी दी।

कनाडाई कॉमिक बुक ने डोनाल्ड ट्रंप-एलन मस्क को बताया ‘सुपरविलेन’, टैरिफ वार के बीच छाप दी ऐसी तस्वीर कि हो गया बवाल

अमेरिका ने 2009 में अरेस्ट किया था

तहव्वुर राणा को अमेरिका के शिकागो में अक्टूबर 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था। उस पर मुंबई के 26/11 और कोपेनहेगन में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए जरूरी सामान मुहैया कराने का आरोप था। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड रिचर्ड हेडली की गवाही के आधार पर तहव्वुर राणा को 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। अब तक वह लॉस एंजिलिस के डिटेंशन सेंटर में बंद था।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m