मुंबई. पाकिस्तान के चंगुल में फंसे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई की घोषणा कर दी है। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भारत वापस लौट आएंगे। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने देश की संसद में खुद ये बात कही है। अभिनंदन के पाकिस्तानी सेना द्वारा पकड़े जाने के बाद से ही भारत सकार हरकत में आ गई थी।
अजीत डोभाल ने अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पॉम्पेओ को फोन किया। इस दौरान एक लंबी बातचीत हुई। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को फोन किया था।
अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ने पाकिस्तान से कहा था कि आप इस वक्त कमजोर स्थिति में हैं। ऐसे में पाकिस्तान ने आखिरकार विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने की घोषणा की है। दरअसल जेनेवा कनवेंशन के मुताबिक अगर युद्ध कैदी को नहीं छोड़ता तो इसे एक युद्ध को भड़काने वाली कार्रवाई मानी जाती है।