इटावा. पबजी (PUBG) खेलते हुई दोस्ती के बाद अमेरिका में रहने वाली युवती (American Girlfriend) अपने दोस्त से मिलने उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंच गई. 9 दिन रहने के बाद दोस्त गुरुवार रात उसे रोडवेज बस से दिल्ली छोड़ने जा रहा था. इस बीच इटावा के क्षेत्रीय प्रबंधक से विदेशी युवती को युवक द्वारा जबरन ले जाने की शिकायत की तो ड्राइवर बस लेकर सीधे थाने पहुंचा.

बताया जा रहा है कि युवती 3 महीने पहले भारत आई थी और चार जून तक चंडीगढ़ में अपने एक और दोस्त के पास रही. अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली 30 वर्षीय ब्रुकलिन कार्नले की पबजी गेम खेलते-खेलते कुछ माह पहले इटावा के गांव एमरौड़ी निवासी हिमांशु यादव से दोस्ती हो गई.

ब्रुकलिन 3 महीने पहले चंडीगढ़ पहुंची और अपने दोस्त यूवी वांगो के साथ उसके फ्लैट में रही. इसके बाद दिल्ली पहुंची और हिमांशु से मिली, जो वहां एक फैक्ट्री में काम करता है. 5 मई को उसके साथ इटावा आ गई.

गुरुवार रात 9.30 बजे दोनों लोग इटावा डिपो की बस से दिल्ली लौट रहे थे. इस बीच बस में सवार किसी यात्री ने आरएम परशुराम पांडेय को फोन कर बताया कि एक युवक विदेशी लड़की को जबरन ले जा रहा है. आरएम के निर्देश चालक बस को लेकर सीधे थाने पहुंचा.

आईबी ने की पूछताछ

वहां, सीओ प्रवीण कुमार तिवारी और इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने युवक-युवती से पूछताछ की. महिला थाने की इंस्पेक्टर रंजना गुप्ता भी पहुंच गईं. देर रात तक आईबी और एलआईयू की टीम भी हिमांशु और युवती से पूछताछ करती रहीं.

ब्रुकलिन ने कार्रवाई करने से किया मना

एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि ब्रुकलिन ने स्वेच्छा से आने की बात कही है. वह अपनी सहमति से ही हिमांशु के साथ दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ जाना चाहती है. उसने हिमांशु के खिलाफ भी कोई कार्रवाई करने से मना किया है.

…तो इसलिए इकलौते बेटे को गैस चूल्हे पर जलाया; कातिल मां का खुलासा, जानकर कांप जाएगी रूह

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m