वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीवाली मनाई. उन्होंने अमेरिकी भारतीयों का शुक्रिया कहा. ट्रंप ने अलग-अलग क्षेत्रों में दे रहे प्रवासी भारतीयों के योगदान की तारीफ की.
अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की ये पहली दीवाली है. ट्रंप ने अमेरिकी भारतीयों के योगदान को असाधारण कहा. इस आयोजन में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली भी मौजूद रहीं. इस कार्यक्रम में ट्रंप की बेटी इवांका ने भी शिरकत की.
डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीवाली मनाने का एक वीडियो भी साझा किया. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखा कि ‘दीवाली मनाने के वक्त हम भारतीयों को जरूर याद करते हैं, भारत ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का निर्माण किया है.’
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे यहां भारतीय समुदाय के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ दीवाली मनाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.