मनेंद्र पटेल, दुर्ग। भिलाई में शराब दुकान के स्थानान्तरण को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध को दरकिनार करते हुए आबकारी विभाग ने खुर्सीपार स्थित पंडित दीनदयाल स्टेडियम खेल परिसर में शराब दुकान खोल दिया है. दुकान शुरू करने के लिए प्रशासन ने 100 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया था, इसके साथ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस पार्षद और जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
यह भी पढ़ें : CG NEWS: बिना लाइसेंस चल रहा था ‘श्री राम केयर क्लीनिक’, स्वास्थ्य विभाग ने किया सील

पहले शराब दुकान खुर्सीपार के राजेन्द्र प्रसाद वार्ड 51 में स्थित था. जहां विवाद और हत्या का मामला सामने आने के बाद इसे 200 मीटर दूर उसी वार्ड में शिफ्ट किया गया, लेकिन स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बाद इसे पं. दीनदयाल स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है.

निर्माण के 15 साल बाद भी नगर निगम प्रशासन स्टेडियम स्थित दुकानों की नीलामी नही कर पाया है. आलम यह है कि खण्डर पड़े दुकानों में शराबियों और आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है. ऐसे में शराब दुकान खोलने की कवायद का स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ वार्ड 47 के पार्षद और जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने भी विरोध जताया था.
लेकिन आबकारी विभाग ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से विरोध को दरकिनार करते हुए यहां पर शराब दुकान को खोल दिया है. इसके लिए पहले उन्होंने पार्षद को जेल हिरासत में ले लिया और बाद में चारों तरफ पुलिस बल की तैनाती कर दी, ताकि किसी भी तरह का कोई विरोध न कर सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

