पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बड़ी मांग की है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना को बांग्लादेश में तैनात करने की भी मांग की है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजी तौर पर दखल दें ताकि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सके. इस्कॉन में 3 हिंदू पुजारियों की गिरफ्तारी की खबर  के बीच ममता बनर्जी की मांग की आई हैं. अगस्त में छात्रों के आंदोलन के बाद शेख हसीना सरकार गिर गई, जो अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का शासन चलाता है.

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया का AAP सरकार पर तंज, कहा- दिल्ली के नागरिकों के स्वास्थ्य से ज्यादा दिलचस्पी शराब की बिक्री में..

ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा में अपने भाषण में कहा कि हमारे परिवार, संपत्ति और प्रियजन बांग्लादेश में हैं, इसलिए सरकार जो भी कदम उठाती है उसे हम स्वीकार करेंगे, लेकिन धार्मिक आधार पर होने वाले जुल्म का दुनिया में कहीं भी विरोध करेंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने इस्कॉन कोलकाता के प्रमुख से बातचीत की है और उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश में भारतीयों पर हमला होता है तो हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा इस मामले को भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र तक ले जा सकती है.

सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलनकारियों को दी नसीहत – राजमार्गों को बाधित न करें, जनता की सुविधाओं का ध्यान रखें

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं किसी दूसरे के आंतरिक मामले में दखल की बात नहीं कर रही हूं, लेकिन हमारी सरकार बांग्लादेशियों की मदद करती है, बचाती है और उनका इलाज करती है जब भी वे सीमा पर पकड़े जाते हैं या यहां मुसीबत में होते हैं.

हाल ही में, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से बातचीत की थी. इस दौरान, उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की थी, और उन्होंने संसद को इस बारे में भी बताया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक