रायपुर। चुनावी माहौल में प्रत्येक बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और शांति पूर्ण चुनाव कराए जाने की जद्दोजहद ने पुलिस विभाग और प्रशासन के आला अधिकारियों की न सिर्फ नींदें उड़ा कर रखी हुई है. बल्कि उनका खाना-पीना भी इस व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी की भेंट चढ़ जाता है, मतदान खत्म होते तक भूखे-प्यासे अपनी जिम्मेदारी को अधिकारियों और उनके अधीनस्थ जवान व कर्मचारियों बखूबी अंजाम देते हैं. ऐसा अक्सर हर चुनाव में देखने को मिलता है.

 

इस जद्दोजहद और तेज भूख के बीच अगर रसीली जलेबी जैसी खाने की कोई चीज नजर आ जाए तो जाहिर है मुंह में पानी आ ही जाएगा. कुछ ऐसी ही तस्वीर राजधानी रायपुर से आई है, जहां दो आला अधिकारी रायपुर रेंज आईजी डॉ आनंद छाबड़ा और एसएसपी आरिफ शेख सुरक्षा सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने बूथ दर बूथ पहुंच रहे थे.

उसी दौरान भूखे प्यासे दोनों अधिकारी सदर बाजार इलाके से गुजरे और वहां बन रही गर्मा-गर्म जलेबी की खुशबू ने उनकी गाड़ी को ब्रेक लगा दिया. दोनों अधिकारी वहां रुककर जल्दी-जल्दी जलेबी का आनंद लिये और फिर अपनी ड्यूटी पर तुरंत रवाना हो गए. इस दौरान किसी ने अपने मोबाइल में उनकी ये तस्वीर कैद कर ली.