नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है. ट्रंप ने कहा है कि उनके पास भारत और पाकिस्तान से एक अच्छी खबर है. सामाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है,  “हमारे पास भारत और पाकिस्तान को लेकर काफी अच्छी खबर है…”

ट्रंप ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही अच्छी खबर आएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच तनाव के बीच हमारे पास भारत और पाकिस्तान से कुछ अच्छे समाचार हैं. ट्रंप ने यह बयान उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ बैठक के दौरान हनोई में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिया. ट्रंप के इस बयान से यह माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा यह विवाद जल्द ही खत्म हो जाएगा.

आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमले के बाद कल भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में दाखिल होकर आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया था. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तानी वायु सेना ने भारत पर बुधवार को हमला कर दिया था. पाकिस्तानी वायु सेना के विमान ने जम्मूकश्मीर के राजौरी और पुंछ में स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों पर बम बरसाए थे. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी वायु सेना के एफ 16 विमान को खदेड़ते हुए मार गिराया है. वहीं पाकिस्तान ने भी भारत एक मिग विमान को मार गिराने का दावा किया था और उसने विमान के पायलय विंग कमांडर अभिनंदन को गिरफ्तार किया है. जिसके चार वीडियो उसने सोशल मीडिया पर भी जारी किया था.