अजय नीमा, उज्जैन। तराना में बीते दिनों बने तनावपूर्ण हालात के बीच अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक सकारात्मक तस्वीर भी सामने आई है, जहां 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की मिठास घोलने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

आज सुबह कलेक्टर और एसपी खुद तराना के बाजार पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। प्रशासनिक अधिकारियों ने साफ कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी सौहार्द बनाए रखें।

बाजार में मिठाई की दुकानों पर मावा तैयार किया जा रहा है। पीवर मावा से बनी बरफी और बेसन के लड्डू तैयार हो चुके हैं, ताकि गणतंत्र दिवस पर लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा कर सकें।

दुकानदारों का कहना है कि तनाव के चलते उन्हें कुछ समय के लिए दुकानें बंद करनी पड़ी थीं, जिससे दिहाड़ी मजदूरों और गरीब वर्ग पर सीधा असर पड़ा। हालांकि अब माहौल शांत हो रहा है और प्रशासन से अनुमति लेकर गणतंत्र दिवस और स्कूलों की जरूरत के हिसाब से मिठाइयां बनाई जा रही हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इससे पहले भी वर्ष 2010 में ऐसी स्थिति बनी थी, लेकिन इस बार पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी से हालात पर काबू पा लिया गया है। बाजार भले ही फिलहाल आंशिक रूप से बंद हो, लेकिन आने वाले एक-दो दिनों में पूरी तरह खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

फिलहाल तराना में शांति बहाल होती दिख रही है। प्रशासन की सक्रियता और लोगों की समझदारी से माहौल सुधर रहा है और गणतंत्र दिवस को लेकर मिठास की तैयारियां जोरों पर हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m