द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड इन दिनों सोशल मिडिया सुर्खी पर है। इसे लेकर Vivek Agnihotri ने शुक्रवार को पोस्ट किया, जिसमें वह कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की बात करते दिखे। विवेक ने ट्वीट किया, ‘भारतीय न्यायपालिका कश्मीरी हिंदू नरसंहार पर अंधी और मूक बनी रही। इस पर एक यूजर्स ने जबरदस्त सवाल किया और उन्हें मणिपुर फाइल्स बनाने की राय दे दी। आइए इस बार जानते हैं इस दिग्गज निर्माता ने क्या कहा।

Vivek के इस पोस्ट पर तरह तरह का रिएक्शन आ रहा है। लोग फिल्म को लेकर कई तरह के सवाल और जवाब दे रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘समय बर्बाद मत करो, जाओ और एक फिल्म मणिपुर फाइल्स बनाओ अगर तुम्हारे अंदर वाकई सच में कुछ करने की ताकत है।”

इस ट्वीट का जवाब देते हुए vivek ने कहा कि करारा जवाब दिया। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘शुक्रिया कि आपने मुझे पर ये विश्वास जताया। पर सारी फिल्में मुझसे ही बनवाओगे क्या यार। तुम्हारे ‘इंडिया टीम’ में कोई फिल्ममेकर नहीं है क्या।’

कश्मीर फाइल्स का हुआ था विरोध

बता दें कि कश्मीर फाइल्स का कई राज्यों में बेहद विरोध हुआ था। इसे धर्म के विरुद्ध फिल्म बता कर लोगों ने मेकर्स पर कई सवाल उठाए थे लेकिन इस बीच कई लोग ऐसे भी थे जो इस ग्रुप से बेहद संतुष्ट थे और फिल्म की खुलकर तारीफ करें। बात चाहे जो भी हो इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था।