कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इन सभी के बीच धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ दी है. डांसर ने अपने नए पोस्ट में संकेत दिया कि वास्तव में अभी स्थिति क्या है.
बता दें कि धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘पिछले कुछ दिनों मेरे और मेरे परिवार काफी ज्यादा कठिन रहे हैं. वे सच जाने बिना झूठ लिख रहे हैं. वे मुझे ट्रोल कर रहे हैं. बेबुनियाद चीजों को सामने रखकर मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठाई जा रही है. लगातार नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अभी जिस मुकाम पर हूं, उसे हासिल करने के लिए मैंने कठिन मेहनत की हैं. मैं खामोश हूं, तो उसे मेरी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत समझना चाहिए. सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैलाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन किसी दूसरे के साथ आगे बढ़ने के लिए हिम्मत की आवश्यकता होती है. मैंने सच्चाई के साथ आगे बढ़ते रहने का फैसला किया है. सच्चाई हमेशा जीतेगी और प्रत्यक्ष को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है’
युजवेंद्र चहल का गुप्त पोस्ट
इससे ठीक पहले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया था, जिसने सभी अटकलों को हवा दे दी थी. पोस्ट में चहल ने लिखा- “मौन उन लोगों के लिए बहुत कुछ कहता है जो अराजकता से परे सुन सकते हैं.” इससे पहले, उन्होंने दृढ़ता के मूल्य और प्रतिकूल परिस्थितियों से ऊपर उठने पर प्रकाश डालते हुए एक और पोस्ट साझा किया था. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …
चहल और धनश्री के बीच तनाव बढ़ा
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की शादी को 5 साल हो गए हैं. लेकिन चलाक की अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब इस जोड़े ने कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. जहां चहल ने साथ बिताए समय की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं, वहीं धनश्री ने अपने अकाउंट पर शेयर किए गए पलों की कई तस्वीरें रखी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक