अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे वार-प्रत्यावर के बीच सासाराम के विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एकजुट होकर सेना की इस कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं और सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कर रहे हैं। किसी भी मुद्दे पर अपना अलग-अलग राय विचार रखने वाले अलग-अलग विचारधारा के राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी इस राष्ट्रीय मुद्दे पर एक हो गए हैं और भारत के द्वारा पाकिस्तान पर लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मिट्टी में मिला देने का समय आ गया
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रो. विनोद सिंह उज्जैन कहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश सेवा के साथ खड़ी है। वहीं जन सुराज के जिला प्रवक्ता विनोद तिवारी कहते हैं कि इस बार सरकार को आर पार की लड़ाई लड़नी चाहिए। आतंक का नाम पूरी तरह से मिट्टी में मिला देने का समय आ गया है।
पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सक्षम
जन अधिकार पार्टी के लाल सिंह यादव हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। उनका कहना है कि भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सक्षम है। वही राष्ट्रीय जनता दल के सुरेंद्र कुशवाहा की माने तो वह कहते हैं कि पाकिस्तान के मुद्दे पर भारत का एक-एक नागरिक सरकार के साथ है और हम सब चाहते हैं कि सेना इसी तरह कार्रवाई जारी रखें और आतंक का नाम और निशान मिटा दे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें