RJD Poster War: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का दौरा जारी है. वहीं, राजद द्वारा लगातार पोस्टर जारी कर बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोला जा रहा है. इसी क्रम में आज शुक्रवार (26 अप्रैल) को राजद द्वारा एक बार फिर से पोस्टर जारी करते हुए पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर हमला बोला गया है.
जनता सब याद रहेगी….
पटना में जगह-जगह लगे इस पोस्टर को राजद नेत्री और पूर्व जिला परिषद मखदुमपुर संजू कोहली की ओर से लगाया गया है. पोस्टर में सीएम नीतीश और पीएम मोदी की उस तस्वीर लगाई है, जब पीएम मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी पहुंचे थे. साथ ही एक साइड महागठबंधन के नेताओं की तस्वीर लगी है, जिसमें तेजस्वी कैंडल मार्च निकालते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि ,’एक तरफ देश मातम मना रहा दूसरी तरफ रैली जनता सब याद रखेगी.’ वहीं, सीएम नीतीश और पीएम मोदी की तस्वीर के ठीक नीचे लिखा गया है कि, आतंकवादियों को जवाब दीजिए, जनता आपके साथ है.
पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर हमला
गौरतलब है कि राजद की ओर से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है. विपक्ष का कहना है कि वह इस हमले को लेकर केंद्र सरकार के हर फैसले के साथ है. लेकिन जब पूरा देश इस आतंकी हमले से गुस्से और दुख में है, तो कश्मीर जाने या पाकिस्तान पर कार्रवाई करने के बदले पीएम मोदी यहां बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करने आए हैं.
आतंकियों को दिया था कड़ा संदेश
बता दें कि मधुबनी दौरे पर पीएम मोदी ने बिहार को 3000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी थी. इसके अलावा उन्होंने मंच से आतंकियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि, अब आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. उन्हें ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- बिहार में तेजस्वी यादव के करीबी की बेरहमी से हत्या, अपराधियों ने ईंट से कूचकर राजद नेता को उतारा मौत के घाट