नई दिल्ली: लोग अक्सर प्यार में दीवाने होकर क्या नहीं करते लेकिन एक एक्ट्रेस ने तो हद ही पार कर दी थी. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से कुछ ऐसा गुजारिश की कि बाद में उनके बॉयफ्रेंड को होटल के कमरे से सीधे अस्पताल जाना पड़ा. जी हां, यह जानकर आपको हैरानी होगी लेकिन यह बात एक्ट्रेस ने खुद बतलाई है.

10 साल पहले का सीन किया रीक्रिएट
आपको बता दें कि एक्ट्रेस अमृता राव ने आरजे अनमोल से शादी की है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया के जरिए भी प्यार जताते नजर आते हैं. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आती है. दोनों की एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. जिसे उन्होंने अपने शो ‘कपल ऑफ थिंग्स’ से शेयर किया है. जिसमें वो अपनी पहली मुलाकात से लेकर कई बातों को एक वीडियो के फॉर्म में दिखाते हैं.

देखिए वीडियो-

दोनों सारे सीन्स रीक्रिएट करते हैं. दोनों इस वीडियो के चलते 10 साल पीछे जाते हैं और सारी चीज़े दिखाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों होली के समय का सीन रीक्रिएट करते हैं. जहां असल में दोनों ‘मिशन रंग बरसे’ के लिए एक होटल में रुके थे. इस सीन के लिए वो असल में एक रूम बुक करते हैं. जहां दोनों अपना चेहरा छिपा लेते हैं.

रूम में कुछ पिया
सीन में आगे दिखाया जाता है कि दोनों एक रूम में आते हैं और इंज्वाय करने के लिए कुछ पीते हैं. एक तरफ जहां अमृता एक घूंट में ही रुक जाती हैं. तो वहीं आरजे अनमोल 2 ग्लास खत्म कर देते हैं. इसके बाद अनमोल की तबियत खराब हो जाती है. फिर जब फैमिली डॉक्टर से पूछा जाता है कि क्या करना चाहिए तो डॉक्टर उन्हें एडमिट होने के लिए कहते हैं. जिस पर अनमोल अपनी बहन को कॉल करते हैं. जिससे वो अमृता को पिक कर लें और अनमोल कार में ही बैठकर हॉस्पिटल चले जाते हैं.

‘जीवन में हाई हों’
जिसके बाद अमृता ने खुलासा किया उन्हें उस समय होटल से कॉल भी आया था कि अनमोल को क्या हुआ. जिस पर अमृता झूठ-झूठ बहाना बना देती हैं. इस बात की पूरी जानकारी उनके माता-पिता को भी नहीं थी. इन सबके बाद दोनों ‘जीवन में हाई होना और प्यार में हाई होना’ बेहतर है कहकर वीडियो को खत्म करते हैं. दोनों की ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. फैंस उनकी इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

https://youtu.be/xpyeOI776Nw

MP में नर्स की अर्धनग्न मिली लाश: रेप के बाद हत्या की आशंका, इधर पति ने की पत्नी की हत्या, शादी समारोह से लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus