रायपुर। अमित जोगी , पत्नी ऋचा जोगी सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमित जोगी की अगुवाई में सभी लोग सीएम आवास में गोद लिए बेटे शिवशंकर बैगा के स्वास्थ्य परीक्षण की मांग को लेकर गये थे। लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने अमित जोगी को रोक लिया और समझाइश देकर वापस जाने को कहा।

जिस पर अमित जोगी धरने पर बैठ गए और बाद में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।  गौरतलब है कि अमित जोगी ने प्रेस कांफ्रेस कर जोगी की जाति के बाद उनके नाति शिवशंकर बैगा को लेकर सीएम आवास द्वारा राजनीति का आरोप लगाया था।

अमित जोगी ने कहा कि उन्होंने नसबंदी कांड में अनाथ हुए शिवशंकर बैगा को गोद लिया था जिसे महिला आयोग ने 9 जुलाई को स्वास्थ्य परीक्षण कर गलत रिपोर्ट देकर कुपोषित करार दिया है।

ताकि अमित जोगी की छवि को धूमिल किया जा सके। जबकि उन्होंने दो शासकीय डॉक्टर से परीक्षण कराया जिसमें उनका बेटा स्वस्थ्य है। अमित जोगी ने कहा कि सीएम की क्षेत्र राजनांदगांव में अकेले 33 हजार सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे है।