बालकृष्ण अग्रवाल: पेंड्रा में दुर्गा विसर्जन के दौरान आज रात तालाब में डूबने से मरवाही विधायक अमित जोगी बाल बाल बच गए.. पेंड्रा के स्थानीय दुर्गा उत्सव समिति ने दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम के लिए अमित जोगी को मुख्य अतिथि बनाया था.. कार्यक्रम में पहुंचे अमित जोगी समिति के सदस्यों के आग्रह पर विसर्जन के दौरान नाव में सवार हो गए.. दुर्गा प्रतिमा के साथ जब विधायक अमित जोगी नाव में सवार हुए ,तब अतिउत्साह में समिति के कुछ और सदस्य भी नाव में सवार हो गए ..इस प्रकार नाव में ओवरलोड की स्थिति बन गई ..जैसे ही नाव तालाब के बीच में पहुंची, उस दौरान नाव का बैलेंस बिगड़ गया और नाव डगमगाने लगी ..नाव डगमगाने से 6 लोग नाव से गिरकर बीच तालाब में पहुंच गए ,जबकि नाव में सवार दो अन्य लोगों ने किसी तरह अमित जोगी को गिरने से बचा लिया.. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तालाब के बीच में करीब 6 से 7 फीट पानी का भराव रहता है और इस दौरान यदि अमित जोगी गिर जाते तो उन्हें समस्या हो सकती थी.. जो ठहर लोग तालाब में गिरे उन सभी को तैरना आता था इसलिए इन सभी लोगों ने तैयार कर अपने आप को बचा लिया.. आपको बता दें कि दुर्गा सरोवर तालाब में शहर के सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है ..इस तालाब को पहले भूतहा तालाब कहा जाता रहा है लेकिन हाल ही में इसका नाम दुर्गा सरोवर रख दिया गया था.

https://youtu.be/EvRfkTiME-Q