रायपुर। मरवाही विधायक अमित जोगी ने इंदिरा सूचना शक्ति योजना के तहत स्कूलों में कंप्यूटर लैब की स्थापना का मुद्दा विधानसभा में उठाया. अमित जोगी ने कहा कि एक भी कंप्यूटर नहीं लगाया गया है. बिना कंप्यूटर के बच्चों को इसकी शिक्षा कैसे दी जा रही है.

साल 2000 में इस योजना का नाम इंदिरा सूचना शक्ति योजना थी. 2003 में सरकार बदलने के बाद योजना का नाम छत्तीसगढ़ सूचना योजना कर दिया गया. अमित जोगी ने पूछा कि 2007 में 653 कंप्यूटर लैब लगे थे, उस वक़्त कितने स्कूलों में बिजली थी? 2009 में थर्ड पार्टी ऑडिट की गई थी. उन्होंने पूछा कि जांच में क्या तथ्य सामने आए हैं?

इस पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि अब तक 3,096 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है. मंत्री ने कहा कि सदस्य जो जानकारी चाहते हैं, वो आईसीटी योजना से जुड़ा हुआ है. अमित जोगी ने इंदिरा सूचना शक्ति योजना से जुड़ा सवाल पूछा है. आईसीटी योजना से जुड़ा सवाल पूछना है, तो अलग से प्रश्न लगा लें.