रायपुर- आखिरकार अमित जोगी के जन्म स्थान पर से गुरुवार को परदा उठ गया. अमित जोगी के जन्म स्थान को लेकर बिलासपुर में अजीत जोगी ने कहा कि अमित का जन्म डगलस टेक्सास में हुआ है. इस बारे में अमित जोगी से प्रतिक्रिया पूछे जाने पर उन्होंने कहा मेरे जन्म के बारे में मुझसे बेहतर मेरे माता-पिता ही बता सकते हैं.

अमित जोगी ने अपने पिता के बयान पर सहमति जताकर उनके जन्म स्थान को लेकर अब तक लगाई जा रही अटकलों को खत्म कर दिया है. साथ ही अमित जोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस-भाजपा नेता उनके पीछे न पड़ें. इस मुद्दे के अलावा भी देश-प्रदेश में कई मुद्दे और समस्याएं हैं. इन पार्टियों के नेताओं को उन पर फोकस करना चाहिए.

अमित जोगी के जन्मस्थान को लेकर भी सियासी हलचलें तेज होती रही है. साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने बकायदा प्रेस कांफ्रेंस लेकर अमित जोगी के जन्मस्थान को लेकर दस्तावेजी प्रमाण के आधार पर सवाल उठाया था. उस वक्त अमित जोगी को कांग्रेस ने मारवाही से टिकट दिया था. हालांकि बीजेपी के विरोध के बीच अमित जोगी ने ना केवल चुनाव लड़ा था, बल्कि बड़े मार्जिन से जीते भी थे.

एक बार अमित जोगी के पिता और जोगी कांग्रेस के मुखिया अजीत जोगी द्वारा अमित जोगी के जन्मस्थान को लेकर दिए गए बयान के बाद मामला सुर्खियों में है.

आपको बता दें कि बीजेपी नेता और मारवाही विधानसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार रही समीरा पैकरा ने अमित जोगी के जन्मस्थान और जाति को हाईकोर्ट में चैलेंज दिया था. समीरा ने अपनी याचिका में कहा था कि अमित जोगी के तीन जन्मप्रमाण पत्र हैं. इसके मुताबिक उनका जन्म मारवाही के सारबहरा, मध्यप्रदेश के इंदौर और अमेरिका के टैक्सास के डलास में हुआ है. समीरा ने अपनी याचिका के जरिए सवाल उठाया था कि एक ही व्यक्ति का जन्म तीन अलग-अलग स्थानों पर कैसे हुआ ?

पिछली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता समीरा पैकरा ने हाई पावर कमेटी की चेयरमैन और विदेशी नागरिकता सचिव को बयान के लिए हाईकोर्ट में बुलवाए जाने का निवेदन किया था. इसी के तहत बुधवार को हाई पावर कमेटी की चेयरमैन रीना बाबा साहब कंगाले का बयान हुआ था.