रायपुर. कवर्धा में भ्रष्टाचार से त्रस्त और हताश हो चुके युवा बच्चू लाल साहू द्वारा आत्मदाह के प्रयास को विधायक अमित जोगी ने अत्यंत दुखद बताया.  जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री के ग्रुह जिले में, उनके सांसद पुत्र के क्षेत्र में अगर एक व्यक्ति भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध अपनी फ़रियाद नहीं सुने जाने से त्रस्त है और आत्मदाह जैसा कदम उठाने विवश होता है तो इससे उस व्यक्ति का मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के प्रति अविश्वास और न्याय न मिलने से उसकी त्रासदी का अंदेशा लगाया जा सकता है.

इसके विरोध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने आज कवर्धा और पांडातरई बंद रखने की घोषण की है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने सरकार से बच्चूलाल को उसके वेतन के पैसे तत्काल देने के अलावा उसे 50 लाख मुआवजा देने की मांग की है. इस घटना के लिए जिम्मेदार रमन सरकार के विरुद्ध जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में जिला कलेक्टरेट और नगर पंचायतों के सामने पीड़ित बच्चूलाल का काम यानि झाड़ू लगाने का काम करेंगे.

अमित जोगी ने कहा कि शासन प्रशासन में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार का शिकार हुए बच्चू लाल और उसकी पत्नी ने किन परिस्तिथियों में जीवन त्यागने का निर्णय लिया होगा ये सोचकर डर लगता है. अमित जोगी ने कहा कि पिछले वर्ष भाई योगेश साहू और इस वर्ष बच्चू लाल द्वारा आत्मदाह इस बात को प्रमाणित करते हैं कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर है और आम जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं है.