रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति इन दिनों ट्वीट वार से गर्माई हुई है. नेता ट्वीट कर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. ताजा मामले में मरवाही विधायक अमित जोगी ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव पर करारा हमला किया है. अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा कि अजीत जोगी के राजनांदगांव जिले से चुनाव लड़ने की चुनौती से डॉ रमन सिंह इतना घबरा गए हैं कि उन्होंने अपने स्टार प्रचारक को अभी से अपने प्रचार में लगा दिए हैं.
@ajitjogi_cg जी के @RajnandgaonDist से चुनाव लड़ने की चुनौती से @drramansingh इतना घबरा गए कि उन्होंने अपने स्टार प्रचारक @TS_SinghDeo को अभी से अपने प्रचार में आगे कर दिया ?https://t.co/1iNHwJSFB0
— Amit Jogi (@amitjogi) February 5, 2018
आपको बता दें कि अजीत जोगी के राजनांदगांव विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री वहां 30 से 35 हजार वोटों से जीतते आए है. ऐसे में उनकी जीत की प्रबल संभावना है. अजीत जोगी वहां से हारेंगे. वैसे वे वहां से लड़ेंगे ही नहीं. मुख्यमंत्री के साथ जोगी के सेटिंग के हल्ले को डाइवर्ट करने के लिए जोगी यह हथकंडा अपना रहे हैं और वे इसके पहले भी इसी तरह की घोषणा कर चुके हैं.
जिसके जवाब में मरवाही विधायक ने नेता प्रतिपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें सीएम का स्टार प्रचारक करार दिया है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का मुख्यमंत्री के समर्थन में बयान कोई पहली बार नहीं आया है. उनका राजनांदगांव चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री को अभी से जीता घोषित करने वाला बयान उसी रणनीति और अवैधानिक आतंरिक गठबंधन की राजनीति का केवल एक अंश है, जो मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सदन के अंदर और सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष के संग मिलकर करते आये हैं. अमित जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री को जीता घोषित कर स्वयं नेताप्रतिपक्ष ने कांग्रेस पार्टी के दौड़ में नहीं होने की बात को अप्रत्यक्ष रूप से ही सही लेकिन स्वीकार तो लिया ही.
अमित जोगी ने कहा कि चाहे मुख्यमंत्री लाख पैतरें अपनाएं और विपक्षी नेताओं को अपनी ढाल बनाएं लेकिन इस बार राजनांदगांव से उनकी हार और जोगी जी की जीत तय है. जोगी जी राजनांदगांव से केवल चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि सत्ता पलटने और नया इतिहास रचने जा रहे हैं.