
कुंदन कुमार, पटना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के नेतृत्व में कल भाजपा के कोर कमिटी की एक बैठक हुई. बैठक के बाद यह चर्चा तेज हो गया है कि बिहार में एक से दो दिनों के अंदर कैबिनेट का विस्तार होने वाला है. भाजपा के दो विभाग वाले मंत्रियों का विभाग वापस होगा. सिर्फ एक विभाग का ही वह मंत्री रहेंगे. बैठक में यह भी कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को तय करना पड़ेगा कि वह भाजपा के अध्यक्ष रहेंगे या मंत्री रहेंगे. अगर वह भाजपा का अध्यक्ष रहेंगे तो मंत्री पद उन्हें छोड़ना होगा.
सीएम ने जेपी नड्डा से की थी मुलाकात
बता दें कि, कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जेपी नड्डा से मुलाकात किया था. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार की भी चर्चा हुई थी. कुल मिलाकर देखें तो भाजपा के जिन मंत्रियों के पास दो विभाग है, उनसे एक विभाग वापस लिया जाएगा और नए मंत्री को दिया जाएगा. कैबिनेट विस्तार पहले जनवरी में ही होना था, लेकिन दिल्ली चुनाव, बिहार में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा और प्रधानमंत्री के दौर के कारण कैबिनेट का विस्तार रुका हुआ था.
आज भी होगी बीजेपी की बैठक
खबर आ रही है कि अब बहुत जल्द ही बिहार में कैबिनेट का विस्तार होगा. बीजेपी के कई मंत्री जिनके पास दो विभाग है. उन्हें एक विभाग दिया जाएगा और एक विभाग किसी अन्य नेताओं को मिलेगा. अब देखना यह है कि आज फिर से बीजेपी की एक बैठक होनी है, उसमें क्या कुछ निर्णय लिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘PM मोदी ने CM नीतीश को दिया धोखा’, राजद ने बीजेपी को दिया चैलेंज, कहा- यदि मंशा साफ तो ऐलान करे कि…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें