विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। मरवाही उप चुनाव से पार्टी, परिवार के साथ बाहर हो चुके अमित जोगी ने किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देने के साथ अपने खिलाफ हुए अन्याय को लेकर जनता के बीच जाने की कही है.

जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बयान में कहा कि मरवाही के सभी लोगों की जगह मेरे दिल में है. मैं किसी का ना विरोध करूंगा, ना किसी के पक्ष में रहूंगा. जो मेरे साथ जो अन्याय हुआ है,, इस बात को लेकर मैं जनता के बीच जाऊंगा. उन्होंने कहा कि यह पहला चुनाव है, जिसमें जोगी परिवार मरवाही के जनता के बीच को वोट मांगने नहीं न्याय मांगने जाएगी. मरवाही की जनता ही हमें न्याय देगी.

अमित जोगी ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी दल का समर्थन नहीं करेंगे. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि स्क्रूटनी के दौरान सविधान को रौंदा गया, कुचला गया. स्क्रूटनी की वीडियोग्राफी देने प्रशासन को मैंने आवेदन देने चाहा, लेकिन आवेदन ही स्वीकार नही किया जा रहा है.