रायपुर. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम की गूंज छत्तीसगढ़ में भी सुनाई दे रही है. जैसे -जैसे परिणाम घोषित हो रहे हैं. कर्नाटक का रण और दिलचस्प होते जा रहा है. इसी बीच अमित जोगी ने फिर ट्विट किया है. अमित ने अपने ट्विट में लिखा है कि कर्नाटक चुनाव से यह सिद्ध हो गया है कि बीजेपी को केवल क्षेत्रीय दल के नेतृत्व में ही रोका जा सकता है. जोगी ने आगे जेडीएस को बधाई देते हुए  लिखा  है, कि कर्नाटक के क्षेत्रीय दल जेडीएस के नेता और संभावित मुख्यमंत्री एच.डी कुमारस्वामी को बधाई.

आपको बता दें कि 12 मई को वोटिंग होने के बाद  एक्जिट पोल से रुझान आ रहे थे कि कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. लेकिन सुबह जब मतगणना शुरू हुई  तब परिणाम विपरीत आने लगे और अब तक आए परिणाम के अनुसार बीजेपी 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि बीजेपी बहुमत से दूर है और कांग्रेस को झटका लगा है,लेकिन कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने जेडीएस को सर्मथन करना का ऐलान कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेडीएस ने कांग्रेस के प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया है.

आपको बताते चलें कि अमित जोगी ने इससे पहले भी ट्विट किया था. जिसमें उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कई इमोजी पोस्ट किए और कहा कि कर्नाटक के चुनाव के परिणाम के बाद अब राहुल कौन सा मुंह लेकर आप मरवाही आएंगे. साथ ही अब तक घोषित हुए परिणाम के अनुसार बीजेपी-104,कांग्रेस-78, जेडीएस-37 सीट जीत चुकी है और एक सीट पर उसे बढ़त है. वहीं अन्य के खाते में 2 सीटें गई हैं.