रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर फसल बीमा घोटाला मामले में पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को बचाने का आरोप लगाया है. जोगी ने कृषि मंत्री चौबे से मामले की विभागीय और आपराधिक जांच कराने की मांग की है.
अमित जोगी ने अपने पत्र में लिखा कि 2014-18 के बीच मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत 7 बीमा कम्पनियों द्वारा छत्तीसगढ़ के 14 लाख कृषकों और राज्य और केंद्र सरकारों से 6208 करोड़ रुपए लूटने का काम किया गया है. इसके अलावा राजिम कुंभ में भारी भ्रष्टाचार, पर्यटन विभाग द्वारा घटिया स्तर के मोटल निर्माण, जलकी (महासमुंद) में वन भूमि का अवैध अधिग्रहण, सिंचाई और कृषि विभाग में ‘रिंग’ के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए की निविदाओं में घपले के दौरान तत्कालीन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल थे, लेकिन उनकी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ जगज़ाहिर संबंधों के कारण सरकार इन सभी मामलों पर परदा डाल रही है.
अमित जोगी ने पत्र के जरिए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से राजनीतिक दबाव में न आते हुए बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ जांच कराने के साथ अकाल-प्रभावित कृषकों को बीमा कम्पनियों 15000 रुपए प्रति हेक्टेर प्रति वर्ष की दर से मुआवज़ा दिलवाने की माँग की है.