रायपुर। रेणु जोगी की कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष से छुट्टी के बाद रेणु जोगी के बेटे और विधायक अमित जोगी ने ट्वीट कर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस पिछले 14 सालों से डॉ रमन सिंह को छोड़ सिर्फ अजीत जोगी, अमित जोगी के पीछे पड़े रहे. 2018 में भी भाजपा को छोड़ इनको घिसे पिटे मोहरों से हमें मात देने को पड़ी है. दोस्तों कांग्रेस और राहुल गांधी का जोगेरिया रोग कभी खत्म नहीं होगा.
पिछले 14 साल @drramansingh को छोड़ सिर्फ़ ‘जोगी’ @AjitJogi4 @amitjogi के पीछे पड़े रहे और 2018 में भी @BJP4CGState को छोड़ इनको घिसे-पिटे मोहरों से हमें @jantacongressj मात देने की पड़ी है।दोस्तों, @INCIndia @INCChhattisgarh @OfficeOfRG का #जोगेरिया_रोग कभी ख़त्म नहीं होगा! pic.twitter.com/GIhdPb2UdQ
— Amit Jogi (@amitjogi) January 7, 2018
अमित जोगी ने यह ट्वीट अखबार की एक कटिंग के साथ की है जिसमें पीसीसी गठन को लेकर खबर छपी है. आपको बता दें कि शनिवार को एआईसीसी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की सर्जरी करते हुए नई कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस की जो नई कार्यकारिणी बनी है उसमें उप नेता प्रतिपक्ष के पद से रेणु जोगी की छुट्टी करते हुए कभी जोगी के सबसे ज्यादा करीबी रहे कवासी लखमा को उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.