रायपुर. राहुल गांधी को अभी छत्तीसगढ़ आने में एक हफ्ते से भी ज्यादा का वक्त बचा है. लेकिन चुनावी वर्ष में जब देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष का दौरा छत्तीसगढ़ की धरती पर हो तो विपक्षी पार्टियां कैसे शांत रह सकती हैं. इसी क्रम में कभी कांग्रेस के साथ रहे और अब छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर हमला किया है. इस हमले में उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति ड्रोनाल्ड ट्रंप को भी नहीं छोड़ा है. उन्होंने आज ट्विट करते हुए लिखा कि क्या कांग्रेस इतनी घबरा गई है कि अकेले के दम पर कोटा-मरवाही में सभा नहीं कर पा रही है. इसलिए कांग्रेस को गोणवाना गणतंत्र पार्टी और एकता परिषद की जरूरत महसूस हुई है. जोगी ने आगे लिखा है कि राहुल जी आप डोनाल्ड ट्रंप को अपने साथ ले आईए तो भी कुछ फर्क नहीं पडेगा. मरवाही की जनता का अजीत जोगी के साथ प्यार का रिश्ता अटूट है.
गौरतलब है राहुल गांधी 17 मई छत्तीसगढ़ आ रहे हैं जहां वो मरवाही विधानसभा क्षेत्र के पेंड्रा में आयोजित जनअधिकार सभा को संबोधित करेंगे और आदिवासी सम्मेलन में भी शामिल होंगे. आदिवासी सम्मेलन में कांग्रेस को गोड़वाना गणतंत्र पार्टी और एकता परिषद का भी सर्मथन है. वहीं इसी दिन छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी का भी कार्यक्रम तय है और वो भी आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. ऐसे में दोनों दिग्गजों के आमने सामने होने से बयानबाजी का भी दौर शुरू हो गया है और दोनों दल के नेता बयानों की बौछार करने में लगे हैं.