रायपुर. भाजपाध्यक्ष अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंच गए है. एयरपोर्ट से अमित शाह धमतरी के सिहावा में श्रृंगी ऋषि के आश्रम के साथ वहां स्थित महामाया मंदिर के दर्शन करने रवाना हो गए है.

धमतरी की तीन सीटों में से दो भाजपा के कब्जे में है, वहीं, कांकेर की भी तीन में कांग्रेस के खाते में एक ही सीट आई है. पार्टी ने इस बार दोनों ही जिलों में कांग्रेस को बड़ी पटखनी देने की रणनीति बनाई है. अमित शाह के तय कार्यक्रम के मुताबिक वे धमतरी से कांकेर के नरहरपुर में तेंदूपत्ता बोनस त्योहार में शामिल होंगे. यहां आदिवासी सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वे आदिवासी समाज के लोगों के साथ भोजन करेंगे. यहां से वे चरौदा में एक लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम करीब 4.40 बजे भिलाई में गुजराती समाज के सम्मेलन में शामिल होने के बाद शाम 6.30 बजे दिल्ली लौटेंगे.

कमल की पंखुड़ियों से होगा शाह का स्वागत

गुजराती समाज के कार्यक्रम में कमल की पंखुड़ियों से अमित शाह के स्वागत की तैयारी दुर्ग में की जा रही है. इसके अलावा वहां गुजरात के ट्रेडिश्नल गरबे का कार्यक्रम भी आयोजित है, जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं गुजराती परिधान में नजर आएगी.