रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय पहुंचे.
वहीं अमित शाह के दौरे को देखते हुए भाजपा के अन्य नेताओं का भी एयरपोर्ट पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. रामविचार नेताम, धरमलाल कौशिक, सभी मंत्री समेत 108 प्रमुख नेताओं के नाम सूची में शमिल हैं, जो अमित शाह से मिलेंगे.
बता दें कि अमित शाह 2 दिवसीय ओडिशा प्रवास पर रहेंगे. ओडिशा जाते वक्त शाह रायपुर पहुंचे हैं. 5 अप्रैल की शाम वे शाम 4.15 बजे ओडिशा से रायपुर आएंगे और इसी दिन शाम को 4.30 बजे मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.
अमित शाह सुबह 8.30 बजे नियमित विमान से दिल्ली से चले. सवा 10 बजे के करीब वे रायपुर पहुंचे. यहां से वे ओडिशा के भवानीपटना कालाहांडी जाएंगे. ओडिशा में वे पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे.