नई दिल्ली। हिंदी पत्रकारिता से राजनीति में आए आशुतोष के एक ट्वीट ने ट्वीटर पर हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुर्सी पर है. अमित शाह इसकी तैयारी भी कर रहे हैं. अमित शाह की इस महत्वाकांक्षा के बारे में उन्हें एक टॉप के एडिटर ने बताया है. आशुतोष ने बताया कि इस जानकारी पर उन्होंने उस एडिटर से कहा कि महात्वाकांक्षी होना गलत नहीं है.

हांलाकि उनके इस ट्वीट के बाद कोई राजनीतिक घमासान तो नहीं हुआ लेकिन वे खुद ट्रोलरों के शिकार हो गए. आशुतोष के बारे में इस पोस्ट पर काफई अनाप-शनाप कमेंट आए. शायद उन्होंने सोचा होगा कि उनका ये बयान सनसनी पैदा कर देगा लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. वे खुद मज़ाक के पात्र बन गए. इसके शिकार वो खुद ही नहीं बल्कि बल्कि उनकी पार्टी और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी होने क लगे.

गौरतलब है कि आशुतोष पत्रकारिता छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए हैं. राजनीति में आने से पहले वे हिंदी के सबसे तेजजर्रार पत्रकारों में होती थी. लेकिन राजनीति के खेल में ये तेज़ी कई बार भारी पड़ जाती है.