रायपुर. विकास यात्रा में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अंबिकापुर पहुंच गए हैं. उनका ये दौरा ट्विटर पर जमकर ट्रेंड कर रहा है. सुबह से #shahinCGVikasYatra नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ अभी तक करीब 3600 ट्विट हो चुके हैं.

 

गौरतलब है मुख्यमंत्री रमन सिंह इन दिनों छत्तीसगढ़ में विकास यात्रा पर हैं. इस यात्रा के माध्यम से वे प्रदेशभर में कई रैलियां और जन सभाएँ कर चुके हैं. इसके माध्यम से मुख्यमंत्री हजारों करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दे चुके हैं. इस यात्रा को दंतेवाड़ा से केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाई थी. आज इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शिरकत कर रहे हैं.