शिवम मिश्रा, रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 सितंबर को 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश में बस कुछ ही महीनों में चुनाव होने हैं. अब प्रदेश में बड़े-बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ है. चाहे वो कांग्रेस हो या भाजपा. दोनों दलों के नेता लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. गृहमंत्री शाह का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरे के बाद भाजपा अपने कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है, ऐसी चर्चा राजनीतिक गलियारे में हो रही है.

बता दें कि, अमित शाह के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है. शेड्यूल के अनुसार, अमित शाह 1 सितंबर की शाम 6:40 को रायपुर पहुंचेंगे. रात्रि 8 बजे प्रदेश मुख्यालय एकात्म परिसर में बीजेपी के आला नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं 2 सितंबर को दीनदयाल ऑडिटोरियम में सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे.

वहीं 2 सितंबर को दोपहर 3 बजे अमित शाह सराईपाली पहुंचेगे. जनजातीय सम्मेलन एवं अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें