रायपुर-  सत्ता और संगठन के कामकाज की समीक्षा कर दिल्ली लौटे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 25 अक्टूबर को दोबारा छत्तीसगढ़ आएंगे। हालांकि उनके इस दौरे में अभी लंबा वक्त है, लेकिन ऐसा नहीं है कि तब तक संगठन के नेताओं की परेशानी खत्म हो जाएगी। शाह अपने प्रस्तावित दौरे के पहले  सत्ता और संगठन से जुड़े नेताओं को दिल्ली बुलाकर फीडबैक लेते रहेंगे। चर्चा है कि अमित शाह दो महीने बाद  मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन मंत्री पवन साय को दिल्ली  बुलाकर  बैठक ले सकते हैं।

अमित शाह ने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कोरग्रुप, प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा-प्रकोष्ठों से लेकर बूथ स्तर तक काम करने वाले कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी नजरिए से संगठन का नब्ज टटोला था। साथ ही मिशन 2018 के मद्देनजर हर स्तर के नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी थी। अपने अगले दौरे में शाह इस बात की ही समीक्षा करेंगे कि उनके दिए टास्क पर कितना काम हुआ और कितना काम नहीं हुआ।

 

65 सीटों पर है नजर !

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर ध्यान केंद्रित करना है, लेकिन इन सीटों में से कम से कम 65 सीटों पर जीत दर्ज करना है। इसके लिए  25 अक्टूबर 2017 से 15 अगस्त 2018 के लिए प्रतिदिन का लक्ष्य बनाने को कहा है।