कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण बैठक ली। डीडी नगर स्थित एक होटल में आयोजित लोकसभा क्लस्टर और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में मध्य प्रदेश के CM डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे।
अमित शाह के बैठक में पहुंचते ही “एक बार फिर मोदी सरकार वो भी 400 पार” के तेज स्वर में नारे लगने लगे। अमित शाह ने सभी कार्यकर्ताओं को जोर देकर यह भी कहा है कि जो भी बीजेपी की रीति से प्रभावित दूसरी पार्टियों के लोग हैं उन्हें बूथ लेवल पर ज्यादा से ज्यादा जॉइन कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि हम जीत रहे हैं लेकिन हमें ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना है।
अमित शाह ने तैयार किया जीत का खाका
ग्वालियर चंबल अंचल की चार लोकसभा सीट भिंड मुरैना ग्वालियर और गुना को लेकर खुद भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने जीत का खाका तैयार किया है। बैठक में शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर 370 वोट ज्यादा का लक्ष्य दिया। साथ ही विधानसभा चुनाव के दौरान तय किए गए 24 बिंदुओं के आधार पर आगे बढ़ने का निर्देश भी दिया है।
पुलिस सुरक्षा के बीच गाय पहुंची थाने: नजारा देख हैरान हुए लोग, कारण जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट
हारे हुए बूथों की लिस्ट तैयार करें
अमित शाह ने सभी कार्यकर्ताओं को जोर देकर यह भी कहा है कि जो भी बीजेपी की रीति से प्रभावित दूसरी पार्टियों के लोग हैं उन्हें बूथ लेवल पर ज्यादा से ज्यादा जॉइन कराएं। हारे हुए बूथों की लिस्ट तैयार करें और किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करने के लिए आगे बढ़ जाए। शाह ने 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों की लिस्ट तैयार करने के लिए भी कहा है ताकि उन्हें चुनाव के वक्त मतदान स्थल तक पहुंचा जा सके। इसके अलावा बूथ स्तर पर शासन की योजनाओं के पात्र हितग्राहियों की मदद करने का निर्देश भी दिया है।
भारतीय जनता पार्टी इस बार सभी 29 सीट जीतने का दावा कर चुकी है। इस दावे को हकीकत में बदलने के लिए ग्वालियर चंबल क्लस्टर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें अंचल की चारों लोकसभा सीट के पदाधिकारी, प्रबंध समिति, कोर समिति, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, संगठन प्रभारी और जिला प्रभारी सहित लगभग 400 लोग शामिल हुए।
लोकसभा क्लस्टर वाइज 100-100 लोगों से संवाद किया
शाह ने लोकसभा क्लस्टर वाइज 100-100 लोगों से संवाद किया और जीत का मंत्र दिया। शाह ने बैठक के दौरान संबोधित करते हुए यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान इस अंचल ने उनकी पार्टी को बहुत ज्यादा सम्मान दिया है। इसी सम्मान को एक बार फिर इस अंचल से हासिल करना है। लोकसभा चुनाव भी हम जीत रहे हैं। लेकिन हमें ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना है।
बैठक में शामिल होने के बाद ग्वालियर लोकसभा क्लस्टर प्रभारी पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह,गुना सांसद केपी यादव,ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,मंत्री राकेश शुक्ला,मंत्री एदल सिंह कंषाना,पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री इमरती देवी,पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित सभी ने कहा है कि अमित शाह जी के जो जीत का फॉर्मूला दिया है, वो अंचल के साथ MP की सभी 29 सीटों पर BJP की जीत दर्ज करवाएगा।
गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल के अंतर्गत चार लोकसभा सीट आती हैं। अंचल की सभी लोकसभा सीट पर गौर किया जाए तो 32 विधानसभा सीटों में से 17 सीट बीजेपी और 15 सीट कांग्रेस के पास है। लिहाजा लोकसभा चुनाव के लिए भी बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है। यही वजह है कि ग्वालियर चंबल अंचल में एक बार फिर से चारों सीट जीतने के लिए अमित शाह ने खुद मोर्चा संभाला है और जीत का मंत्र दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक