Amit Shah Angry On Rahul Gandhi Over PM Modi Abuse: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम दौरे पर हैं। वहां जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार में राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर कांग्रेस की जमकर क्लास लगा दी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि उन्होंने घृणा की राजनीति शुरू कर दी है। सार्वजनिक मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। गृहमंत्री ने कहा कि आप जितना पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहोगे, कमल उतना ही ज्यादा ऊंचा खिलेगा। इस तरह की भाषा से आपको जनादेश प्राप्त होगा क्या? बार-बार इनको हार का मुंह देखना पड़ा है, पर इनको समझ नहीं आता है।

असम की राजधानी गुवाहाटी में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 27 देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। ऐसा पीएम जिनको पूरी दुनिया सम्मानित करती है। वहीं भारत की राजनीति में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने जिस प्रकार से घृणा और तिरस्कार की नकारात्मक राजनीति की शुरुआत की है।

शाह ने आगे कहा कि उसका निम्न स्तर का प्रदर्शन उनकी घुसपैठिया बचाओ यात्रा में देखने को मिला। कांग्रेस ने बिहार में घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली है, जिसमें राहुल गांधी के स्वागत मंच से पीएम नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जो कांग्रेस के नेताओं ने सबसे घृणित काम किया है।

पीएम मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए जिस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। उसकी मैं ह्रदय से निंदा करता हूं और मैं पूरे देश की जनता को भी कहना चाहता हूं कि जिस प्रकार की राजनीति मुद्दाविहीन राजनीति, नकारात्मक और घृणा की राजनीति राहुल गांधी ने शुरू की है। वह हमारी सार्वजनिक जीवन को ऊंचाई नहीं देगी बल्कि गर्त में ले जाएगी।

गृहमंत्री ने कहा कि और ये घृणा की राजनीति आज से नहीं है। मोदी जी जब से पद पर बने हुए हैं, तभी से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, मणिशंकर अय्यर, जयराम रमेश, रेणुका चौधरी हर कांग्रेसी नेता ने मोदी जी के लिए अपशब्द कहे हैं। कोई मौत का सौदागर कहता है, कोई जहरीला सांप कहता है, कोई नीच कहता है, कोई रावण बताता है। कोई भस्मासुर बताता है। कोई वायरस कहता है। कांग्रेस के नेता क्या समझते हैं। इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर आपको जनादेश मिलेगा? मैं आज कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं कि जितनी ज्यादा गालियां आप बीजेपी को दोगे, कमल का फूल उतना ही बड़ा होकर आसमान तक पहुंचेगा।

स्वर्णिम अक्षर में लिखा जाएगा पीएम मोदी का कार्यकाल

उन्होंने कहा, ”जब पूर्वोत्तर और असम का इतिहास लिखा जाएगा तो पीएम मोदी के ये 11 साल स्वर्णिम अक्षर में लिखे जाएंगे। आज असम में तेजी से विकास हो रहा है। असम के विकास की गति हमेशा बनी रहेगी। हमने अंग्रेजों के बनाए कानूनों को रद्द किया है. आज हर व्यक्ति को सम्मान मिल रहा है। 11 साल में मोदी ने देश की सुरक्षा के लिए आमूल-चूल काम किया है।

कांग्रेस की लगातार हार से राहुल गांधी कुछ नहीं सीख रहें

उन्होंने कहा कि हर चुनाव में आपने (कांग्रेस) प्रयास करके देख लिया लेकिन फिर भी इससे कुछ नहीं सीखा। हर चुनाव में आपने गाली दी और मुंह की खाई और फिर विजय को झुठलाने के लिए ये घुसपैठिया बचाओ यात्रा लेकर निकले। ये घुसपैठिया बचाव यात्रा कुछ नहीं है बल्कि घुसपैठियों को बचाने का प्रयास है। अपने वोटबैंक को बचाने की कोशिश है। मैं देशभर की जनता से पूछना चाहता हूं कि किसी भी लोकतांत्रिक राष्ट्र में लोकतंत्र का आत्म चुनाव होता है? अगर घुसपैठिए मतदाता सूची में घुसकर चुनाव को प्रदूषित करें तो कोई भी राष्ट्र कैसे सुरक्षित रह सकता है? कांग्रेस पार्टी ने जो ये शुरू किया है, देशभर की जनता अचंभित और दुखी होकर इनके कुत्सित प्रयास को देख रही है?

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m