Operation Sindoor in Parliament Monsoon Session Day 7 Live: संसद के मानसून सत्र के सातवें दिन लोकसभा में लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा जारी है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) लोकसभा को संबोधित कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा, “जिन्होंने बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि सुलेमान अफगान और जिब्रान नामक ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और विभिन्न आतंकी गतिविधियों में शामिल थे।
लोकसभा में गृह मंत्री के बोलने के दौरान बीच में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने टिप्पणी की। इसके बाद अमित शाह ने उन्हें बैठ जाने को कहा। अखिलेश यादव ने सवालिया लहजे में अमित शाह से पूछा, “आपकी पाकिस्तान से बात हुई कि ये तीनों आतंकी पाकिस्तानी थे?
अखिलेश यादव की इस टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भड़क गए। शाह ने कहा बैठ जाइए, बात सुन लीजिए। अमित शाह ने कहा- मैं अपेक्षा करता था कि जब विपक्ष आतंकियों के मारे जाने की सूचना सुनेगा तो विपक्ष में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, लेकिन इनके चेहरे पर स्याही फैल गई। आतंकी मारे गए, इसकी भी खुशी नहीं हो रही। इतना कहते हुए शाह ने सपा सांसद अखिलेश यादव से कहा- अखिलेश जी जी बैठिए, मेरी बात सुनिए, आपकी सारी बातें आ जाएंगी। आतंकियों को धर्म देखकर दुखी मत होइए।
सदन में पी चिदंबरम के बयान की गृह मंत्री ने की आलोचना, सदन में हंगामा
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम के बयान की भी सदन में आलोचना की। उन्होंने आतंकियों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रूफ है, जो मैं सदन के सामने रखूंगा। उन्होंने बताया की मारे गए तीन आतंकियों में दो के वोटर नंबर भी हमारे पास हैं। वे पाकिस्तानी आतंकी थे। आतंकियों के पॉकेट से जो चॉकलेट मिले वो भी पाकिस्तान में बनाई गई थी। अमित शाह ने कहा कि आज कांग्रेस से आए पूर्व गृह मंत्री सबूत मांग रहे हैं। इस बीच सदन में हंगामा मच गया। गृह मंत्री ने विपक्ष से कहा कि धैर्य रखें, अभी शुरू हुआ है। उन्होंने कहा, “मैं घटनाक्रम की पूरी जानकारी दूंगा।
शोह बोले- सिंधु जल संधि कांग्रेस का ब्लंडर था
लोकसभा में शाह ने कहा- 22 अप्रैल को पहलगाम हमला हुआ। 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारा गया। मैं रात में ही श्रीनगर निकल गया। मोदी जी ने 23 अप्रैल को CCS की मीटिंग की। कांग्रेस का ब्लंडर था सिंधु जल संधि। हमने इसे सस्पेंड किया। पाक नागरिकों को वीजा सस्पेंड कर उन्हें भेजने का काम किया। CCS ने संकल्प लिया कि जहां आतंकी छिपे हैं, सुरक्षा बल उन्हें उचित जवाब देगी।
7 मई के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर अमित शाह ने दिया जवाब
अमित शाह ने कहा कि इसमें किसी को चुनावी भाषण दिखाई देता है, तो उसकी समझ पर सवालिया निशान लगता है। यह चुनावी भाषण नहीं, देश की 140 करोड़ जनता की भावनाएं हैं। जैसे चश्मे होते हैं, वैसा ही दिखाई देता है। 30 अप्रैल को सीसीएस की बैठक में सेनाओं को पूर्ण ऑपरेशनल फ्रीडम देने का काम मोदी जी ने किया। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चला और नौ आतंकी ठिकाने पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए। इससे संयमित हमला नहीं हो सकता. हमने नौ आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए, लेकिन एक भी सिविलियन नहीं मरा. केवल आतंकी मारे गए। उन्होंने एक-एक कैंप के नाम भी सदन में लिए और कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक में हमने पीओके पर ही हमला किया। एक तरह से भारत की भूमि पर ही हमला किया. इस बार सौ किलोमीटर अंदर घुसकर हमला किया।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक