अंबिकापुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एससी/एसटी ऐक्ट और नौकरियों में आरक्षण को लेकर बीजेपी के रुख को साफ कर दिया है. शाह ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के विकास यात्रा के दौरान यहां कहा कि चुनावी मौसम शुरू होने वाला है.ऐसे में कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ झूठ फैलान में कोई कसर नहीं छोड़गी. लेकिन मैं आप लोगों का स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब तक केंद्र में बीजेपी की सरकार रहेगी तब तक एससी/एसटी ऐक्ट और नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था लागू रहेगी.
शाह ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के परिवार ने इस देश में चार पीढ़ी तक राज किया है. लेकिन इस दौरान देश में विकास क्यों नहीं हुआ? जनता यह जानना चाहती है. राहुल गांधी पूछ रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने चार सालों में क्या किया.
हिसाब देने की जरूरत नहीं
उन्होंने कहा, ‘राहुल हमसे चार वर्षों का हिसाब पूछ रहे हैं. हमें उनको हिसाब देने की जरूरत नहीं है. हम एक-एक मिनट और एक-एक पैसे का हिसाब जनता को देंगे, जब हम उनसे मत लेने जाएंगे लेकिन उनकी चार पीढ़ी ने इस देश में शासन किया है, उसका भी उन्हें हिसाब देना होगा. शाह ने आगे कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के परिवार ने 55 साल तक इस देश में शासन किया है. राहुल के परदादा जवाहरलाल नेहरू, दादी इंदिरा गांधी, पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह जी के साथ देश में शासन किया है. इस दौरान देश में विकास क्यों नहीं हुआ ? देश की जनता उनसे जानना चाहती है.
आरक्षण को लेकर झूठ फैला रही….
अमित शाह ने कहा कि सरकार ने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का काम किया है. पाकिस्तान अक्सर देश में गोलीबारी करता था. उरी में जब उन्होंने हमला किया तब केंद्र सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला किया. भारतीय सिपाहियों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और सकुशल वापस आ गए. मोदी की सरकार ने दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ाया. चुनाव आने पर कांग्रेस लोगों को भ्रमित करने के लिए झूठ फैलाती है. एससी-एसटी अधिनियम और आरक्षण को लेकर झूठ फैलाया गया लेकिन बीजेपी सरकार जब तक है तब तक एससी-एसटी अधिनियम में कोई बदलाव नहीं होगा और आरक्षण को कोई नहीं बदल सकता है.’
अमित शाह ने कहा, ‘यहां के अभूतपूर्व जनसमूह को देखकर लग रहा है कि राज्य में एक बार फिर रमन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. इस बार केवल विजय से काम नहीं चलेगा. विजय ऐसी प्राप्त करनी है कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़कर फेंक देना है. राज्य में 90 में से 65 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनानी है, बीजेपी को यह काम करना है.
छत्तीसगढ़ आज कहां से कहां पहुंच गया
पार्टी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री रमन सिंह की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि उनकी अगुवाई में छत्तीसगढ़ आज कहां से कहां पहुंच गया. उन्होंने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार थी तब छत्तीसगढ़ में चार हजार मेगावाट बिजली पैदा होती थी, आज 22 हजार मेगावाट बिजली पैदा हो रही है. ये विकास है. देश में सबसे पहले बिजली के मामले में सरप्लस होने वाला राज्य छत्तीसगढ़ बना.