दिल्ली। कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा में मचे बवाल को शांत कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे।
वैसे तो शाह सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने कर्नाटक पहुंच रहे हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक भाजपा में मचे बवाल को शांत कराने के लिए अमित शाह कर्नाटक के दौरे पर हैं। शाह इस दौरान बेलगावी जिले में एक राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह कई परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह कर्नाटक के शिमोगा जिले में रैपिड एक्शन फोर्स की एक नई बटालियन परिसर की आधारशिला रखेंगे। अमित शाह अपने कर्नाटक दौर पर मंत्रिमंडल विस्तार से नाराज विधायकों को भी मनाने का भी काम करेंगे।
कर्नाटक में भाजपा सरकार इन दिनों संकट से जूझ रही है। इससे सरकार को उबारने के लिए अमित शाह संकटमोचन की भूमिका निभा रहे हैं। गृह मंत्री शाह शनिवार को शिमोगा जिले में रैपिड एक्शन फोर्स की एक नई बटालियन परिसर की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी उनके साथ रहेंगे। शाह सीएम येदुरप्पा के साथ साथ असंतुष्ट विधायकों से भी मुलाकात कर उनको मनाने का काम करेंगे।