हेमंत शर्मा,रायपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की विकास यात्रा में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक अमित शाह 10 जून को अंबिकायपुर में आयोजित विकास यात्रा में शामिल होंगे. लेकिन इस बात कि पुष्टि छत्तीसगढ़ बीजेपी ने नहीं की है. इस संबंध में पार्टी प्रवक्ता और विधायक श्रीचंद सुंदरानी का कहना है कि,पार्टी और मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के लिए वरिष्ठ नेताओं को निमंत्रण दिया था,और राजनाथ सिंह का दौरा भी हुआ है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी निमंत्रण गया है. लेकिन अभी उनके दौरे को लेकर कार्यक्रम र्निधारित नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया में अमित शाह के आने कि जमकर चर्चा हो रही है. जिसके कारण ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. हालांकि एसी खबरे भी हैं कि यदि अमित शाह मध्यप्रदेश के दौरे पर आते हैं तो वे छत्तीसगढ़ भी आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें :भठगांव को मिला तहसील का दर्जा, मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के दौरान किसानों को दी ये सौगात
गौरतलब है कि सरकार की कोशिश थी कि विकास यात्रा को शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करें, लेकिन कर्नाटक चुनाव की व्यस्तता के कारण यह संभव नहीं हो पाया. इसको देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी. ज्ञात हो मुख्यमंत्री इन दिनों अपनी विकास यात्रा लेकर निकले हुए हैं. जो प्रदेश के हर विधानसभा में पहुंचेगी. जिसका एक पड़ाव अंबिकापुर भी है. जहां अमित शाह के आने की संभावना है.