नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नई दिल्ली में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. शाह ने कहा कि तीन साल में देश ने वो हासिल कर लिया जो 70 साल में नहीं कर पाया. बीजेपी दफ्तर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि तीन साल में सरकार ने देश से परिवारवाद और जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनाति को खत्म कर दिया.
मोदी सरकार ने आज तीन साल पूरे कर लिए. इसी के मौके पर जगह-जगह प्रेस कांफ्रेस करके बीजेपी अपने सरकार की उपलब्धियां गिना रही है. राजधानी दिल्ली में अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया.
‘सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया में मान बढ़ा’
उन्होंने कहा कि हाल ही में सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया है. पीएम मोदी ने इस कदम को उठाने का साहस दिखाया है. जन धन योजना के माध्यम से 28.52 करोड़ बैंक खाते खोलकर, देश के हर परिवार को अर्थतंत्र से जोड़ने का काम मोदी सरकार ने किया है. अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत एक ग्लोबल लीडर बनकर उभरा है.
‘लालबत्ती और कालेधन पर अंकुश’
शाह ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने ही लाल बत्ती कल्चर खत्म किया वहीं नोटबंदी जैसा कदम उठाकर कालेधन पर अंकुश लगाया है. समाजिक संवेदना दर्शाते हुए मैटरनिटी लीव को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह तक करने का काम मोदी सरकार ने किया है. विकलांगों को दिव्यांग का नाम देना इस देश के करोड़ों दिव्यांगों को सम्मान देने जैसा है. ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देकर देश के करोड़ों पिछड़ों को सम्मान देने का काम मोदी सरकार ने किया है.