Amit Shah on Aam Aadmi Party: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने सभा को संबोधित कर आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा. PM मोदी की तरह ही गृहमंत्री शाह ने AAP को आपदा कहा है. अमित शाह ने आपदा मुक्त बनाने की तारीख की भी घोषणा कर दी है. आप सरकार को लेकर शाह ने कहा कि ‘दिल्ली (Delhi) को ‘आप-दा’ से मुक्त करने का समय आ गया है. 5 फरवरी को आप-दा मुक्ति दिवस है. साथ ही उन्होंने कहा कि BJP को घोषणा पत्र पत्थर की लकीर है.

5 साल दर्द से गुजरी युवती, 64 लोगों ने बनाए संबंध, पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस की पैरों तले खिसकी जमीन

गृहमंत्री शाह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ‘दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्ति दिलाना झुग्गियों की जिम्मेदारी है. जैसें ही हम जीतेंगे, हम आपके सारे समस्याओं का हल करेंगे. हमने आपकी सभी आवश्यकताओं की लिस्ट बनाकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी को सौंप दी है.

MVA में दरार! BMC समेत अन्य निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी शिवसेना यूबीटी, संजय राउत ने किया ऐलान

5 फरवरी की तारीख की आपदा मुक्ति के लिए तय

शाह ने आगे कहा, ‘ हमारा घोषणा AAP के घोषणापत्र जैसा नहीं होगा, हमारे घोषणापत्र में आपकी सभी जरूरतें होंगी. आप दिल्ली के मुक्तिदाता हो सकते हैं. आने वाला 5 फरवरी ‘आप-दा’ से मुक्ति का दिन है.’

AAP ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- प्रवेश वर्मा ने अपना पता देकर बनवाया फर्जी वोटर ID

उन्होंने कहा दिल्ली के अरविंद केजरीवाल ‘आप-दा’ हैं. केजरीवाल ने भ्रष्टाचार से लड़ने का वादा करके दिल्लीवासियों को धोखा दिया, वह खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए है. शाह ने कहा देश ने तरक्की की है लेकिन दिल्ली अभी भी विकास के लिए तरस रही है. सड़के गड्ढों से भरी हैं, यमुना के साथ-साथ दिल्ली की हवा प्रदूषित हो चुकी है. अरविंद केजरीवाल ने अन्ना के साथ-साथ दिल्ली और पंजाब के लोगों विश्वास

संजय राउत ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘पीएम मोदी इंसान नहीं, भगवान विष्णु के 13वें अवतार…

गृह मंत्री ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए ‘आप-दा’ हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार से लड़ने का वादा करके लोगों को धोखा दिया है, जबकि वह खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.’ उन्होंने कहा कि देश ने तरक्की की है लेकिन दिल्ली अभी भी विकास का इंतजार कर रही है. सड़कें गड्ढों से भरी हैं, हवा प्रदूषित है, यमुना का जल प्रदूषित है. केजरीवाल ने अन्ना, पंजाब और दिल्ली के लोगों को धोखा देने का काम किया है.

Maharashtra: शरद पवार ने की RSS की तारीफ तो देवेंद्र फडणवीस बोले, ‘वो समझदार हैं, राजनीति में कुछ भी संभव..

हम जो कहते हैं, वो करते हैं – अमित शाह

उन्होंने आगे कहा, ‘पीएम मोदी ने दिल्ली में 68000 करोड़ रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम किया है, लेकिन झुग्गियों के लिए कुछ नहीं किया जा सका क्योंकि यह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जिम्मेदारी है. 550 साल बाद हमने मंदिर बनाया, धारा 370 को हमने हटाया. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. पूरे देश में पीएम मोदी ने 3 करोड़ 58 लाख लोगों को आवास दिए, लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली की झुग्गियों के लिए कुछ भी नहीं किया. हम हर झुग्गीवासी को पक्का आवास देंगे.’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m