नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में ही संसद टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि मोदी जी कोई तानाशाह है नहीं हैं, बल्कि इतना लोकतांत्रिक नेता भारत में कभी नहीं हुआ. इस बयान को लेकर टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने मजाक उड़ाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘इससे बड़ा मजाक और क्या होगा.’

अमित शाह ने यह भी कहा कि हम केवल सरकार चलाने नहीं आए हैं बल्कि भारत का नव-निर्माण करने आए हैं. मार्टिना नवरातिलोवा ने ट्विटर के एक मैसेज में खबर को साझा करते हुए लिखा है, इससे बड़ा मजाक और क्या होगा. मार्टिना के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. बता दें कि मार्टिना आज भी टेनिस कमेंटेटर और विशेषज्ञ के तौर पर सक्रिय हैं, महिला खिलाड़ियों की परेशानियों पर सक्रिय हैं. टेनिस के 18 सिंगल्स और 31 युगल/मिश्रित ग्रैंड स्लैम खिताब उनके नाम हैं.

इसे भी पढ़ें – PM मोदी ने पूछा- ‘स्वनिधि योजना’ का कोई लाभ मिला है, महिला बोली- कुछ नहीं मिला सर… VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें कि मार्टिना ने फरवरी 2016 में भी न्यू यॉर्क टाइम्स में जेएनयू और देशद्रोह पर प्रकाशित एक लेख को साझा करते हुए लिखा था, यह लोकतंत्र नहीं है. उस समय भी वे बीजेपी समर्थकों के निशाने पर आई थीं, पर उन्होंने पूरी शालीनता से इसका सामना किया था और विरोध में लिखे गए अधिकतर कमेन्ट का जवाब भी दिया था.

Read more – Maharashtra Holds Statewide Bandh Today Against Lakhimpur Violence