कांकेर- अटल विकास यात्रा के समापन में पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सीडी मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला है. शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम मोदी-रमन के नेतृत्व में चुनाव लडे़ंगे, लेकिन मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि कांग्रेस इस चुनाव के लिए किसे नेता बनाने जा रही है? ऐसे लोग जो बेशर्म होकर सीडी बांटते हैं. फर्जी सीडी बनाने हैं. क्या कांग्रेस इन नेताओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. क्या मुंह लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी? शाह ने राहुल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सीडी बनाने वाले नेता को लेकर जनादेश लेने निकले हो. यह कैसा नेतृत्व है. किस प्रकार का नेता है, जो जनता के बीच विकास के बजाए सीडी लेकर वोट मांगने जाएगा. शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की मेरी माताएं और बहने सीडी का हिसाब करने तैयार बैठी हैं. उन्होंने कहा कि हम चतुराई की राजनीति नहीं करते हैं, हम चरित्र की राजनीति करते हैं. विकास की राजनीति करते हैं.

अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के सामने दो आॅप्शन हैं. सालों तक गरीबी हटाओ के नारे देकर गरीबों को ही हटाने का काम करने वाली कांग्रेस और दूसरी ओर कोई नारा दिए बगैर हर गरीब के सिर पर छत, गरीब के घरों में बिजली, राशन, चूल्हा पहुंचाने वाली, तेंदूपत्ता बोनस बांटने वाली बीजेपी है. एक ऐसी पार्टी है, जो नेतृत्वविहीन, नीतिविहीन है. कोई सिद्धांत नहीं है. वह सीडियां बनाकर सरकार बनाना चाहती है, तो दूसरी ओर मोदी-रमन के नेतृत्व में काम करने वाली बीजेपी है, जिसने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाया है और यह अब भी कहते हैं कि इतना करने के बावजूद हमे संतोष नहीं है. 2025 में नवा छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प लेकर आपका आशीर्वाद मांगने आ रहे हैं. यह चुनाव आपको करना है.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अटल विकास यात्रा का आज समापन ऐसी जगह पर होने जा रही है, जो ऋषि मुनियों की पवित्र जगह रही है. हजारों सालों तक तपस्या कर इस भूमि को ऋषि-मुनियों ने पवित्र किया है. आज इसी भूमि पर रमन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी सरकार की अटल विकास यात्रा का समापन हो रहा है. 11 हजार किलोमीटर तक जनसंपर्क करने वाले मुख्यमंत्री बहुत कम होते हैं, वह भी तब जब 15 सालों तक सरकार की बागडोर संभाली हो. जनता के बीच जाकर ऐसा साहस करने वाले मुख्यमंत्री केवल बीजेपी में ही हो सकते हैं. अमित शाह ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना तब यह बीमारू प्रदेश था. राज्य बनने के बाद भी तीन सालों तक कांग्रेस का शासन रहा, लेकिन इसे आगे बढ़ाने का कोई काम नहीं हुआ. नक्सलवाद, जगह जगह पर डंडे चलाना, विरोधियों को दबाने, वनवासियों के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. उसी वक्त बीजेपी की सरकार इस महान छत्तीसगढ़ में बनी. छत्तीसगढ़ के लिए नया युग शुरू हुआ. अटल जी ने इसे बनाया था. मुझे कहने में कोई झिझक नहीं रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को संवारने का काम किया. विकसित करने का काम किया. छत्तीसगढ़ के गांवों में दो तीन घंटे बिजली आती थी. 24 घंटे बिजली पहुंचाने का काम रमन सिंह ने किया है.

कांग्रेस को शाह की चुनौती, कहा- मैं खुली चर्चा के लिए तैयार

अमित शाह ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा है कि जितना विकास 15 सालों में रमन सरकार और केंद्र में मोदी सरकार में हुआ, उतना विकास 55 सालों में कभी भी नहीं हुआ. मैं चैलेंज देता हूं कि दोनों ही कार्यकालों की सरकार में हुए विकास कार्यों पर चर्चा कर ली जाए. मैं चैलेंज देता हूं कि जहां भी काम की तुलना करने के लिए चर्चा करनी है, बता दीजिए मैं चर्चा के लिए तैयार हूं. शाह ने कहा कि हम विकास करने वाले रमन सिंह और विकास को बढ़ावा देने वाले मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रहे हैं. मोदी-रमन की जोड़ी छत्तीसगढ़ को दिन दोगुनी रात चौगुनी आगे बढ़ाने का काम करेगी. शाह ने कहा कि विकास की राजनीति के तहत ही तेंदूपत्ता का बोनस दे रहे हैं. 450 रूपए से बढ़ाकर 2500 रूपए करने का काम बीजेपी सरकार ने किया है. साढ़े सात सौ करोड़ रूपया बोनस देने का काम किया है. 15 सालों में इसका योग बना है. चार हजार करोड़ रूपया आदिवासी भाईयों के खाते में डालने का काम किया है. हमने चार हजार करोड़ रूपए सिर्फ तेंदूपत्ता बोनस देने का काम किया कांग्रेस ने इतना तो विकास में खर्च नहीं किया. अमित शाह ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तब से ही वनवासी भाई वन अधिकार पत्र की मांग करते थे, लेकिन कांग्रेस दे नहीं पाई. रमन सरकार ने 3 लाख 64 हजार से ज्यादा वन अधिकार पट्टा देकर मालिक बनाने का काम किया .

सरकार टिके रहे, इसलिए कांग्रेस ने माओवादियों से बनाए थे रिश्ते- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि सबसे बड़ा काम किया है पूरा छत्तीसगढ़ नक्सलवादियों की गोलियों से गूंजता था. कोई हिम्मत नहीं करता था. कांग्रेस की सरकार ने नक्सलवादियों के साथ रिश्ते बनाए थे सरकार टिकाने के लिए. उन रिश्तों को काटा, दबोचा. आज छत्तीसगढ़ धीरे-धीरे नक्सलवादियों के जंजाल से बाहर निकलकर विकास की दिशा में प्रशस्त करने का काम छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है.

वह दिन दूर नहीं जब बस्तर का बच्चा कलेक्टर-एसपी बनेगा- रमन

अटल विकास यात्रा के समापन समारोह में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि आज जिस जगह इस विकास यात्रा का समापन हो रहा है. ये क्षेत्र ऋषि मुनियों का क्षेत्र रहा है, वनवासियों का अंचल रहा है. शहीद गुंडाधूर, गेंदसिंह, रामप्रसाद पोटाई जैसे शहीदों का गढ़ रहा है. इस यात्रा का समापन हम यहां इसलिए कर रहे हैं ताकि 2018 में पूरे छत्तीसगढ़ में कमल खिल जाए. मैंने कहा इस पुण्य भूमि पर करेंगे. रमन ने कहा कि आज बस्तर एक नए स्वरूप में सामने आया है. करवट बदल रहा है. चारों ओर विकास नजर आ रहा है. रेल काॅरीडोर कांकेर से ही होकर गुजरेगा. 235 किलोमीटर रेल का निर्माण सपना था. यह आज पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्र नारे लगाते रहे. गरीबी हटाओ. लेकिन 50 साल राज करने वाले कांग्रेसी सिर्फ भ्रम फैलाकर राज करते रहे. झूठ बोलते रहे. लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद हमने गरीबों को चावल-नमक की व्यवस्था, चना की व्यवस्था, बेटियों की पढ़ाई लिखाई की योजना शुरू की. मोदी जी ने अपने कार्यकाल में बड़ा परिवर्तन लाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चालीस लाख बहनों के हाथों मोबाइल जा चुका है. गांव-गरीब, किसान हमारी प्राथमिकता में रहे. कांग्रेस ने कभी धान का उचित मूल्य किसानों को नहीं दिया. डूबा डूबाकर धान खरीदते थे. कांग्रेसी जरा अब देखे कि यह बीजेपी की सरकार है. वह दिन दूर नहीं जब यहां का बच्चा कलेक्टर-एसपी बन कर आएगा. इसे साकार करने में लगे हैं. यही 15 सालों का सपना रहा है. आपके भरोसे पर मैंने एक एक पल एक एक क्षण बिताया. मैं सिर्फ यह कहने आया हूं कि जो विकास आप देख रहे हैं, यह सिर्फ शुरूआत है. जितना विकास आपने देखा है. आने वाले पांच सालों में चार गुना ज्यादा विकास होगा.