दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बंगाली दादा और मशहूर क्रिकेटर रहे सौरव गांगुली की भाजपा में एंट्री की घंटी कभी भी बज सकती है, क्योंकि इसकी संभावना लगातार बन रही है. बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने से पूर्व ही गांगुली की नजदिकियाँ बीजेपी से रही है, अध्यक्ष बनने के बाद से यह और भी बढ़ी है. अब चूंकि बंगाल में जून 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं तो इस बात को लेकर कयास और भी तेज हो गए हैं कि दादा भाजपा में प्रवेश कर सकते हैं.

दरअसल कल राज्यपाल जगदीप धनखड़ से हुई मुलाकात के बाद से ऐसी संभावना और भी तेज हो गई है. वहीं आज गृहमंत्री अमित शाह के साथ सौरव गांगुली मंच साझा करने जा रहे हैं. दिल्ली में आज डीडीसीए की ओर से कोटला मैदान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम रखा गया है. इसमें अमित शाह के साथ सौरव गांगुली भी मौजूद रहेंगे.

यह एक महत्वपूर्ण अवसर होगा जब अमित शाह और सौरव गांगुली एक साथ होंगे. हालांकि सौरव गांगुली ने कभी राजनीति में आने की बात खुलकर नहीं कही. राज्यपाल से हुई मुलाकात को भी उन्होंने महज औपचारिक मुलाकात ही कहा था.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सौरव गांगुली से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की. राज्यपाल ने लिखा, ‘आज शाम 4.30 बजे बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली से राजभवन में मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की. मैंने इडेन गार्डन घुमने का उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है, ये देश का सबसे पुराना क्रिकेट मैदान है जिसकी स्थापना 1864 में हुई थी.’