नई दिल्ली- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज शाम बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों औऱ उप मुख्यमंत्रियों की बैठक ली. ये बैठक बीजेपी राष्ट्रीय कार्य़कारिणी की बैठक खत्म होने के बाद शुरू हुई. बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक का फिलहाल कोई ब्यौरा निकलकर सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि शाह ने निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के मुताबिक सौभाग्य योजना का क्रियान्वयन लक्ष्य तय कर किया जाए.
अमित शाह ने खासतौर पर उन राज्यों के परफारमेंस पर खास जोर दिया जहां आने वाले सालों में चुनाव होने हैं. चर्चा है कि शाह ने कहा है कि सरकार की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक हो. सरकार की योजनाओं को क्रियान्वय ग्रास रूट लेवल तक किया जाए. सरकार को लेकर उपजी नाराजगी का पता लगाकर उसे दूर किया जाए.
हाल ही में अमित शाह राज्यों के दौरे पर थे. दौरे के दौरान बीजेपी शासित राज्यों का भी दौरा कर सत्ता और संगठन के कामकाज की समीक्षा करते हुए आगामी महीनों की कार्ययोजना दी थी. लिहाजा आज जब मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई तो कार्यक्रम के क्रियान्वय को लेकर भी समीक्षा की गई.