रायपुर- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 5 अक्टूबर को एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे. शाह दुर्ग में होने वाले बीजेपी महिला मोर्चा के सम्मेलन में शिरकत करेंगे. चुनाव करीब आते-आते शाह का छत्तीसगढ़ दौरा भी बढ़ गया है. बीते एक महीने के भीतर अमित शाह का यह तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा. इससे पहले उन्होंने 5 सितंबर को डोंगरगढ़ से अटल विकास यात्रा का शुभारंभ किया था. हाल ही में अमित शाह 21 सितंबर को शक्ति केंद्र संयोजकों के सम्मेलन और बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बनाए गए आडिटोरियम का शुभारंभ करने रायपुर आए थे.

अमित शाह के दौरे के मद्देनजर दुर्ग बीजेपी कार्यालय में 27 सितंबर को एक बड़ी बैठक रखी गई है. इस बैठक में शाह के दौरे की रूपरेखा तय की जाएगी. इस बैठक में बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, महिला बीजेपी अध्यक्ष पूजा विधानी समेत बीजेपी के तमाम आला नेता मौजूद होंगे.