दिल्ली। भाजपा के दिग्गज रणनीतिकार और गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव तक राज्य का हर महीने दौरा करते रहेंगे।
भाजपा के बड़े नेता ने बताया कि अमित शाह अगले साल फरवरी से हर महीने एक हफ्ते के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा किया करेंगे। इसके बारे में शाह ने अपनी हाल की यात्रा के दौरान राज्य के नेताओं के साथ हुई आंतरिक बैठक में भी बताया था। भाजपा बंगाल में अक्रामक रणनीति के जरिए राज्य की सत्ता पर काबिज होने का प्लान बना रही है। जिसका नेतृत्व अमित शाह कर रहे हैं।
भाजपा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि अमित शाह 12 जनवरी को राज्य का दौरा कर सकते हैं। दरअसल इस दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती है। इसके अलावा वह 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के आसपास बंगाल का दौरा कर सकते हैं। गौरतलब है कि बंगाल में भाजपा की सारी चुनावी रणनीति का दारोमदार अमित शाह के ही कंधे पर है। इसलिए वे बंगाल का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं।